Movie prime

75 inch Smart Google TV : फ्लिपकार्ट लाया बेस्ट डील्स, कम कीमत में बिक रहे 75 इंच Smart Google TV 

75 inch Smart Google TV : 75 इंच Smart टीवी पर फ्लिपकार्ट (75 inch Smart Google)आपके लिए जबरदस्त डिस्काउंट लेकर आया है। मंहगे में मिलने वाले ये स्मार्टटीवी आपको कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इनमें आपको शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत के बारे में विस्तार से। 

 
75 inch Smart Google TV : फ्लिपकार्ट लाया बेस्ट डील्स, कम कीमत में बिक रहे 75 इंच Smart Google TV 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी काफी टाइम से बड़ी स्क्रीन (75 inch Smart Google)वाला टीवी खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाए हैं आपको बता दें फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त डील लाया है जिसे आपको बिलकुल भी नजरअंदाज  नहीं करना चाहिए। सेल से आप 75 इंच के स्मार्ट टीवी को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 


 
Hisense Q6N 189 cm (75 inch) की कीमत 

 


सेल मे मिलने वाले पहले 75 इंच Smart Google TV की बात करें तो ये Hisense कंपनी का है। इस टीवी की कीमत (75 inch Smart TV ki keemat) 96,999 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 1,49,999 रुपये की कीमत  में लॉन्च किया था। लेकिन अब आप इस स्मार्टटीवी  को HDFC Bank Pixel Credit Card EMI के जरिए आपको  2 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं टीवी पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 7,150 रुपये और 1750 का बोनस डिस्काउंट(Hisense Q6N 189 cm (75 inch) par discount offer) ले सकते हैं। जिससे इस टीवी की कीमत घट कर और भी ज्यादा कम हो जाती है। 

Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) की खासियत


Thomson Phoenix फ्लिपकार्ट पर 75 इंच QLED Ultra HD स्मार्ट गूगल टीवी पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट आपको मिल रहा है। आपको इस टीवी की खरीद  पर सीधे 53 प्रतिशत तक की  भारी की छूट मिल रही है। ऐसे में आपको यह टीवी अब  69,999 रुपये में खरीदने को मिल जाता है। जबकि कंपनी ने इसे 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया था। इतना ही नहीं इस टीवी पर भी जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है। इस धांसू टीवी की खरीद पर आप कम से कम  (Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) ke price)5400 रुपये तक की  बचत कर सकते हैं। इस टीवी की सबसे खास बात तो यह कि ये टीवी आपको सिनेमा जैसी फिलिंग घर पर दिलाएगा। 

TCL P71B Pro 189 cm (75 inch) पर मिलने वाली छूट 


सेल में मिलने वाले आखिरी टीवी की बात करते हैं तो हमारी लिस्ट में TCL कंपनी का स्मार्टटीवी का नाम आता है। सेल में आपको यह स्मार्टटीवी को कम कीमत में मिल रहा है। आप इस टीवी को  72% तक छूट के साथ खरीदने  के लिए मिल रहा है।  जिससे टीवी की कीमत और भी कम हो जाती है। सेल में इस टीवी की कीमत 69,990 रुपये  तक की है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसे 2,58,990 रुपये में लॉन्च किया था। आपको कंपनी  इस टीवी पर भी एक्सचेंज ऑफर (TCL P71B Pro 189 cm (75 inch) ka rate) दे रही है। जहां से आप 6900 रुपये और 1500 रुपये तक का बोनस पा सकते हैं। ऐसे में आप स्मार्टटीवी को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।