Movie prime

65 इंच के Smart TV पर आया 63 हजार का Discount,फ्लिपकार्ट सेल से मिस ना करें ये तगड़ी डील

Republic Day Sale Smart TV Discounts : काफी समय से आप घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टटीवी(Flipkart Smart TV deals 2025) खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नही हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर धांसू स्मार्टटीवी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां से आप शानदार टीवी बेहद कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
65 इंच के Smart TV पर आया 63 हजार का Discount,फ्लिपकार्ट सेल से मिस ना करें ये तगड़ी डील

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : कम कीमत में स्मार्टटीवी की खरीद करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट Great Republic Day Sale (Republic Day Sale Smart TV discounts)शुरू हो गई है। जहां पर ग्राहकों को  65 इंच के Smart TV बेहद कम दाम में बेचे जा रहे हैं। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर मिल  रहे है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।


SONY Bravia X74L 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV  

 

अगर आप सोनी  का  टीवी  खरीदना चाहते हैं तो ये आपको बेहद कम कीमत (SONY Bravia X74L ki keemat)में खरीदने को मिल जाएगा।  47% तक डिस्काउंट के साथ ये टीवी फ्लिपकार्ट की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बेचा जा रहा है। यह भी बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया था।  फ्लैट डिस्काउंट के साथ  अभी आप इस टीवी को सिर्फ 72,990 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें भी आपको फीचर मिल रहे हैं। इस टीवी की स्क्रीन बड़ी है। ऐसे में आपको सिनेमा जैसी फीलिंग घर पर ही मिल जाएगी। मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर के साथ आप टीवी पर  5,400 रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। कम कीमत में ये टीवी आपके बेहद कामगार साबित हो सकता है।  इतना ही नहीं HDFC Bank Credit Card के जरिए टीवी की खरीद करने वाले ग्राहकों को  1250 रुपये तक की छूट (SONY Bravia X74L discount offer)का फायदा भी मिल रहा है। 

Thomson 164 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

 

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में थॉमसन का 65 इंच का स्मार्ट टीवी भी काफी सस्ते (Thomson 164 cm (65 inch)  ke rate)में मिल रहा है। इस टीवी पर 51 प्रतिशत तक की छूट के बाद बेहद मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं इसके लॉन्च प्राइस की जानकारी लेते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस धांसू टीवी को  84,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिल फ्लिपकार्ट पर  ये टीवी 40,999 रुपये में बेचा जा  रहा है। कंपनी का कहना हैं कि टीवी की खरीद करने वाले ग्राहकों को  HDFC Credit Card के जरिए टीवी पर सीधे 1500 रुपये तक की छूट(Thomson 164 cm (65 inch) per kitna milega discount) दी जाएगी। टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी शामिल किया है। जिसके जरीए  इस पर 7400 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऐसे में इसकी कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। जो इसे बेस्ट डील बना देता है। 

Acer 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV


फ्लिपकार्ट से Acer के स्मार्टटीवी पर 63 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट (Acer 163.9 cm flipkart discount offer)मिल रहा है। जिसके जरीए आप टीवी को सिर्फ 47,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। देखा जाए जो  लिस्ट के इस टीवी पर तो कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है। कंपनी ने इस टीवी को 1,10,999 रुपये में लॉन्च किया था।  अगर आप  इस टीवी की खरीद करने पर   HDFC Credit Card से पैंमेंट करते हैं तो इस पर  1500 रुपये तक की छूट पा सकते है। इस समय आप इसे खरीदते हैं तो 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर (Acer 163.9 cm smart tv par exchange offer)भी आपको कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। इसमें आपको फीचर (Acer 163.9 cm smart tv ke features)भी कमाल के मिल सकते हैं।