Movie prime

5G Mobiles : साल 2025 में धाकड़ स्मार्टफोन की होगी एंट्री, कीमत 10 हजार से भी कम 

cheapest 5G Mobiles :  नये साल में मोबाइन कंपनी निर्माता कम कीमत में टॉप 5जी (5G Smartphones under 10000) स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। बजट के मामले में  ये फोन काफी पॉपुलर है। कंपनी का कहना है इन फोन की कीमत कम होने के कारण ग्राहक भी इन्ंहे आसानी से खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्मार्टफोन नये साल में भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ पेश होन वाले हैं। 

 
5G Mobiles : साल 2025 में धाकड़ स्मार्टफोन की होगी एंट्री, कीमत 10 हजार से भी कम 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी न्यू फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं कंपनी इन  फोन 2025 में  लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। फोन को 10 हजार से भी कम (5g phone under 10000) दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

 

 


 Poco C75 और Redmi A4 5G  की कीमत 


मोबाइलों की इस दुनिया में स्मार्टफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में यूजर्स की भी संख्या बढ़ रही है। कंपनी का कहना है कि ऐसे में अगर 5 जी स्मार्टफोन की डिमांड बढती रही तो कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के मॉडल भी मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। हाल ही में इसी बात को नजर में रखते हुए Poco C75 और Redmi A4 5G  जैसे धमाकेदार (Poco C75 और Redmi A4 5G की कीमत ) स्मार्टफोन्स को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं इनकी कीमत 10 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन का भारत में बड़ा बाजार है। ऐसे में ग्राहक भी इन फोन की खरीद करते हैं। क्योकिं इन फोन में उनको शाानदार फीचर का भी मजा मिल जाता है।  

5जी सर्विस भी होगी रोलआउट 


मोबाइन कंपनी निर्माता का कहना है कि अक्सर लोग सस्ते दाम वाले फोन की ही तलाश में बने रहते हैं। अगर ऐसे ही ग्राहकों के लिए कम कीमत और 10 हजार रुपये से सस्ते 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होते रहे तो 2025 में एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन्स की डिमांड(mobile under 10000 5g) देशभर में खूब  तेजी से बढ़ती दिखाई देगी।  यह भी बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल के पास सितंबर 2024 तिमाही के अंत तक लगभग 148 मिलियन और 105 मिलियन 5जी यूजर्स थे। फिलहाल वोडाफोन आइडिया के पास 5जी सर्विस नहीं है लेकिन जल्द कंपनी अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं ग्राहक भी फोन में मिलने वाली सर्विस का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है। 

बिक्री में कौन आगे


जानकारी के मुताबिक पता चलता है की देश में स्मार्टफोन (upcoming smartphones)की डिमांड दिनो दिन आसमान को छू रही है। ऐसे में हर कोई कम कीमत में आने वाले फोन की ही खरीद करता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार ईटी IIFL सिक्योरिटीज द्वारा किए गए मार्केट सर्वे के मुताबिक , 6 हजार से 7 हजार रुपये तक (upcoming smartphones ki keemat) के बजट वाले ग्राहकों के पास फिलहाल 4जी मोबाइल फोन का ही एक मात्र विकल्प है। ऐसे में   10 हजार रुपये से अधिक दाम में आने वाले फोन को 100 प्रतिशत ग्राहक ही 5जी मोबाइल की  खरीद कर रहे हैं।  वहीं अगर फोन की बिक्री के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले कम कीमत में  आने वाले सैमसंग स्मार्टफोन का ही जिक्र किया जाता है। इसमें आपको शानदार फीचर भी मिल जाते हैं। कंपनी भी ग्राहको की मांगो को पूरा करने के लिए कम कीमत में आने वाले धांसू स्मार्टफोन  मार्केट में पेश करती रहती है।