{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Whiskey : कितने घंटों तक शरीर में असर करती है शराब, पीने से पहले जान लें जरूरी बातें

Alcohol Fact : देश में शराब लवर्स की संख्या  दिनों दिन बढती जा रही है। ऐसे में कुछ लोग तो खराब को इतनी ज्यादा मात्रा में पी लेते हैं कि वह अपना होश ही खो बैठते हैं। शराब पीने के बाद उन लोगों के व्यवहार में भी अंतर देखने को मिल ही जाता है और जब सुबह के दौरान उनका (Alcohol in body) नशा उतरता हैं तो वह अपने नॉर्मल व्यवहार में पेश आने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शराब की शराब का नशा कब तक शरीर में रहता है। आइए जानते हैं खबर में। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब का सेवन करना एक बुरी आदत मानी जाती है। यह जानने के बाद लोग इसका सेवन फिर भी करते हैं। शराब का सेवन करने से हर इंसान के व्यवहार में भी  बदलाव आने लगते हैं। शराब की  ज्यादा मात्रा जब उनके शरीर में जाती है तब उनकी आवाज में भी चेंजमेंट हो जाती है। कई लोग तो इसका इतना सेवन कर लेते हैं कि वह ठीक से चल भी नहीं पाते हैं। फिर जब धीरे धीरे शराब का नशा उतरता है तो स्थिति सामान्य होती है। लेकिन फिर भी शराब का नशा , कुछ घंटों (how much time body take for Alcoho) तक शरीर में रहता है।  ऐसे में सवाल ये पैदा  होता है कि आखिर शराब पीने के बाद एल्कोहोल कितने समय तक आपके शरीर में रहती  है और कब तक अपना असर दिखाती  है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से। 

 

 

 

 

शरीर में कैसे कैसे असर करती है शराब


दरअसल, जब शराब पीते हैं तो शराब शरीर में जाने के 30 सेकेंड बाद ब्लड स्ट्रीम में मिल जाती है और सारे शरीर में घूमने लगती है। शराब शरीर में कितनी देर तक रहती है, इसकी जानकारी लेने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर शराब शरीर में जाकर क्या-क्या करती है और किस तरह (side effect of alcohol)अपना असर  दिखाना शुरू कर देती है। जब लोग शराब का सेवन करते हैे तो इसके बाद ये पेट में जाती है और कुछ देर में पसीने और सांस के माध्यम से बाहर आ जाती है। शराब की कुछ मात्रा पेट में ही  रह जाती है।  इसके बाद 90 फीसदी मात्रा लिवर, आंतों में जाती है और फिर शराब का पचने का समय  शुरु हो जाता है। 


कितनी देर तक शरीर में रहती है शराब

 5, 7, 10 या कितने घंटे बाद तक शराब शरीर में मौजूद रहती है। जानकारी  के अनुसार, शराब पीने के बाद एल्कोहॉल (kite time tk sarir me asar karti hai sarab)की मात्रा 72 घंटे तक भी शरीर में रहती है। ऐसे में  शराब के पीने का तरीका , शराब की मात्रा, शराब की क्वालिटी, आदि पर निर्भर करती है कि शराब कब तक आपके शरीर में रहेगी।  वहीं, जिस तरह से आप टेस्ट करवा रहे हैं, उसका तरीका भी शराब की अलग अलग उपलब्धता बताता है।

शरीर में शराब की मात्रा जानने के लिए करवाएं ये टेस्ट


बता करते हैं कि शराब की मात्रा कितने समय तक शरीर में रहती है। ऐसे में हम आपको बता दें कि करीब 6 घंटे तक ही शरीर में शराब की मात्रा दिखाई देगी। अगर ब्लड टेस्ट के जरिए एल्कोहॉल चेक किया जाए तो  इसके अलावा अगर सांस का टेस्ट करवाएंगे तो 12 से 24 घंटे तक शराब की मात्रा दिखाई देगी।  इसके अलावा यूरिन टेस्ट में 72 घंटे तक शराब की मात्रा देखने को मिल जाती है।  इसके अलावा अगर आप लार के टेस्ट  करवाते हैं तो 12 से 24 घंटे तक शरीर में शराब की मात्रा पाई जाती है। ऐसे में अलग-अलग तरीके के टेस्ट (Get this test done to know the amount of alcohol in the body)करवाने बॉडी में शराब की उपलब्धता को बताते हैं।