Cheapest market in delhi : कम पैसों में खरीदने हैं ट्रेडिंग सूट तो दिल्ली कि ये मार्केट रहेंगी बेस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नवंबर का महीना यानी शादी का सीजन। इस सीजन में कपड़ों की खरीदारी शुरू हो जाती है। नवंबर का महीना है तो ज्यातार गर्म कपड़ों की डिमांड रहती है। इस मौसम की शादियों में महिलाएं वेलवेट के ट्रेंडिंग सूट और साड़ियां पहने नजर आती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर रील्स में आपको वेलवेट के सूट पसंद आते हैं, लेकिन वह बहुत महंगे होते हैं। ऐसे ही ट्रेंडी वेलवेट सूट अगर सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए दिल्ली-एनसीआर के ये 5 बाजार आपके लिए सही हैं।
1- चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली में अगर कपड़ों के बाजार का जिक्र आता है तो सबसे पहला नाम चांदनी चौक का ही लिया जाता है। विंटर सीजन में चांदनी चौक लड़कियों के लिए जन्नत बन जाता है, क्योंकि यहां पर हर तरह के ट्रेंडी वेलवेट के सूट मिल जाते हैं। जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होती है, जो 5 हजार तक हो सकती है। यहां पर पाकिस्तानी स्टाइल के भी वेलवेट सूट मिल जाते हैं।
2- लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली के लाजपल नगर की सेंट्रल मार्केट में इस समय वेलवेट के एक से एक बेहतरीन सूट आए हैं। जिनकी कीमत 200 रुपये से शुरू हो रही है। अगर सूट का पूरा सेट लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 2 हजार से से 4 हजार तक होती है। यहां पर वेलवेट की सिंगल कुर्ती कम कीमत पर खरीदकर उसके लिए अलग से एक सेट तैयार कर सकते हैं।
3- सरोजनी नगर
दिल्ली में सस्ते बाजारों में सरोजनी नगर सबसे मशहूर बाजार है। दिल्ली के इस बाजार को लेकर कहा जाता है कि यहां पर सबसे कम कीमत के कपड़े मिलते हैं। अगर शादी के लिए शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो सरोजनी नगर से हल्दी-मेहंदी के प्रोग्राम के लिए किफायती दाम में ड्रेस ले सकते हैं। वेलवेट सूट के अलावा यहां पर वेलवेट साड़ियां भी मिल जाती हैं।
इसके अलावा दिल्ली की जनपथ मार्केट और नोएडा की अट्टा मार्केट में भी सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर हल्के और भारी वेलेवट के सूट खरीद सकते हैं, जो सिंगल पीस में भी मिल जाएंगे। नोएडा की इस मार्केट में ज्यादातर डेली वियर वाले वेलवेट के स्टिच और अनस्टिच सूट खरीदे जा सकते हैं।