Cheapest dry fruit : दिल्ली के इन इलाकों में मिलेंगे सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स, कम पैसों में भर लाएंगे झोला
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं जहां पर सीजन के हिसाब से चीजें खरीदी जा सकती हैं। उसमें चाहें कपड़े हों, घर सजाने का सामान हो या फिर खाने पीने का सामान हो। यहां पर हर तरह का सामान मिल जाएगा। सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, अगर इस दौरान ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी (dry fruits shopping) करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कई खास बाजार हैं जहां पर किफायती दाम में ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits at affordable prices) मिल जाते हैं। इसमें सबसे पहला नाम खारी बावली बाजार का आता है, जहां पर थोक के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं।
खारी बावली बाजार (Largest market for dry fruits)
दिल्ली-NCR में ड्राई फ्रूट्स के लिए सबसे बड़ा बाजार खारी बावली बाजार को ही कहा जाता है। सर्दियों के दौरान ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी के लिए के लिए यह सबसे अच्छा बाजार माना जाता है। यहां पर अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं। यहां पर आप 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक की कीमत के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। यहां बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स थोक में खरीदने पर काफी सस्ते पड़ते हैं।
सदर बाजार (Good quality dry fruits)
दिल्ली का सदर बाजार भी थोक के सामान के लिए जाना जाता है। यहां बाकी सामान के साथ ड्राई फ्रूट्स भी किफायती दाम में मिल जाते हैं। हालांकि यहां पर ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग थोक में करने के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि यहां से ज्यादातर व्यापारी ड्राई फ्रूट्स खरीदते हैं। अगर आप बड़ी मात्रा में खरीदारी करना चाहते हैं तो उससे यहां पर काफी रुपये बचाए जा सकते हैं।
चांदनी चौक (dry fruits shopping)
चांदनी चौक एक बहुत बड़ा मार्केट है। जिसमें कपड़ों के अलावा ड्राई फ्रूट्स के लिए भी कई बड़ी दुकानें हैं, जहां पर कम दाम में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा चांदनी चौक का इलाका मसालों के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर दुकानों के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिनके सामान की क्वालिटी में भी अंतर हो सकता है। इस बाजार में भी थोक और रिटेल के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते हैं।
तिलक नगर (Dry fruits at wholesale and retail prices)
सस्ते ड्राई फ्रूट्स के बाजार में चौथा नाम आता है तिलक नगर बाजार का। यहां पर हर तरह की क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं। वेस्ट दिल्ली का यह बाजार स्थानीय दुकानों और थोक विक्रेताओं के लिए जाना जाता है। यहां अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स उचित दामों में मिलते हैं। इस बाजार में 600 से 1000 रुपये प्रति किलो (क्वालिटी के हिसाब से) से शुरू हो जाते हैं।