Vastu Tips : घर में चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, बेहद ही चमतकारी है ये पौधा

Lucky Plant For Home : आज के समय में हर कोई चाहता है कि घर में कभी पैसों की कमी न हो। ऐसे में वो लोग दिन-रात मेहनत करते है। फिर भी पैसौं की कमी पूरी नहीं (Astro Tips in hindi) होती है। वास्तु शास्त्र में पैसों की कमी से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गये हैं। ऐसे में कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनको घर में लगाने से खुशहाली का वास होता है। आइए जानते हैं इन पौधे के बारे में। 
 
Vastu Tips : घर में चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैस, बेहद ही चमतकारी है ये पौधा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : क्रासुला को बहुत ही शुभ और चमत्कारी पौधा माना जाता है। यह घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर करता है और धन के स्वामी कुबेर महाराज की कृपा में वृद्धि करता है, जिससे घर (Vastu Tips For  Crassula Ovata) में धन दौलत की वृद्धि होती है। इसलिए ही तो क्रासुला के पौधे को पैसों का चुम्बक भी कहते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से क्रासुला के प्लांट का फायदा बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 


आसानी से हो जाता है क्रासुला ग्रो


आपको बता दें कि क्रासुला का पौधा एक इनडोर प्लांट होता है। वहीं इस पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे रेगुलर बेसिस पर पानी नहीं देना पड़ता, साथ ही इस पौधे (Karsula Plant benifits) को कम धूप की जरूरत होती है। यह बहुत आसानी से ग्रो करने वाला प्लांट होता है। 

 


घर में होता है पॉजिटिविटी का वास


आपको बता दें कि क्रासुला का पौधा घर में पैसों के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी को भी लेकर आता है। साथ ही साथ क्रासुला का पौधा घर, व्यापार या ऑफिस सभी जगहों के लिए एक (Vastu tips for carsula plant) अच्छा विक्लप माना जाता है। इस पौधे को जहां पर भी रखा जाए वहीं पर पैसे को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। क्रासुला का पौधा घर में रखने से काफी लाभ होता है। 

 


आर्थिक तंगी से होता है बचाव


आपको बता दें कि आपको हमेशा ही क्रासुला के पौधे को घर, (Crassula  plant kis direction me lagana chahiye) ऑफिस या व्यापार के मुख्य द्वार के पास दाएं ओर रखना चाहिए। ऐसे करना बेहद ही शुभ माना जाता है। वहीं ऐसे में आपके घर में भी आर्थिक तंगी नहीं होती है। 

 


क्रासुला उपहार में देना और लेना दोनों ही होता है लाभकारी


आपको बता दें कि अगर आप किसी भी व्यक्ति को क्रासुला का पौधा गिफ्ट के तौर पर देते हैं तो उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। साथ ही साथ ये (Crassula  plant rules) आपके लिए भी बेहद लाभारी सिद्ध हो सकता है। वहीं अगर आपको कोई व्यक्ति क्रासुला गिफ्ट में देता है तो ये भी एक बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है। माना जाता है कि क्रासुला में स्वयं माता लक्ष्मी वास करती हैं, तो अगर कोई क्रासुला उपहार में दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपके अच्छे दिन अब शुरू होने वाले हैं।