{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Sapna Choudhary's Dance : झंडु ने बीन पर गजब की धुन बजाई तो सपना ने भी नागिन की तरह बल खाकर कमर हिलाई

Sapna Choudhary's Nagin Dance : डांस के मामले में सपना चौधरी का कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी हर गाने में ऐसी गजब की अदाकारी (amazing acting) की छाप छोड़ जाती है, जिसे देखकर हर कोई उसका मुरीद (admirer) बन जाता है। आजकल सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी झंडु की बीन की धुन (lute tune) पर नागिन की तरह बल खाकर ऐसी कमर लचकाई कि श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस (Famous actress) का डांस भी इसके आगे फीका लगने लगा। आइये नीचे वीडियो में देखते हैं झंडु की बीन की धुन पर सपना चौधरी का गजब का डांस। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी को चाहने वाले हरियाणा ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी लाखों की तादाद में हैं। आज हर कोई सपना चौधरी का डांस देखना चाहता है। हर गाने में सपना चौधरी का अलग अंदाज (Sapna Choudhary's different style) देखने को मिलता है।

आजकल सपना चौधरी और हरियाणवी कलाकार झंडु का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में जहां राजस्थानी गाने 'मीठी मीठी बीन बजा तू आज सपेरा रे' पर सपना चौधरी गजब का नागिन डांस (amazing snake dance) करती नजर आ रही है, वहीं झंडु भी बीन पर बेहतरीन धुन बजाता दिखाई दे रहा है। आइये वीडियो में देखते हैं झंडु और सपना का कमाल। 

<a href=https://youtube.com/embed/V-boG7OtF80?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V-boG7OtF80/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

झंडु सपेरे ने लहरा लगाया तो सपना ने भी नागिन की तरह बदन हिलाया


जब झंडु ताऊ ने 'मीठी मीठी बीन बजा तू आज सपेरा रे' गाने पर बीन बजानी शुरू की, तो सपना चौधरी ने स्टेज पर ऐसी कमर लहराई कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का डांस भी फीका लगने लगा । घूंघट ओढ़कर सपना चौधरी ने बेहतरीन ठुमके (best dance) लगाए। 

 

यूट्यूब पर सर्च करके लोग खूब देख रहे वीडियो


वैसे तो सपना चौधरी का यह डांस वीडियो पुराना है, मगर उनके फैंस आज भी यूट्यूब पर सर्च करके इस वीडियो को देखते रहते हैं। सपना चौधरी के इस डांस की फैंस खूब तारीफ कर (fans praise) रहे हैं। कमेंट करके कोई सपना चौधरी का डांस 'सुपर' बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि सपना का कोई सानी नहीं है।

 

लोगों को पसंद आ रही झंडु और सपना की अदाकारी


हरियाणवी हास्य कलाकार (comedian) महेंद्र सिंह उर्फ झंडु ने इस गाने पर सपेरा बनकर ऐसी गजब की बीन बजाई (gajab ki been bajai) और सपना चौधरी ने नागिन बनकर ऐसी कमर लचकाई कि जिसने भी देखा वो देखता रह गया। वैसे तो सपना चौधरी का हर वीडियो में अलग अंदाज (different style) देखने को मिलता है, मगर इस वीडियो में सपना चौधरी ने नागिन डांस के दौरान ऐसी गजब की अदाएं दिखाई, जिन्हें देखकर हर कोई मदहोश हो गया।