{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Haryanvi Song : 'कालिया मुराद' गाने पर इस लंबे बालों वाली लड़की किया धांसू डांस, वीडियो देखने वाले पलक भी नहीं झपका रहे

Amazing Dance : हरियाणवी रागनी और डांसिंग की कला (art of dancing) ने आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। हर रोज हरियाणवी गानों के नये-नये वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो धूम मचाने का काम करते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में 'Kaliya Murad' गाने पर लंबे बालों वाली देवांगिनी राठौड़ बहुत ही गजब के ठुमके (gajab ke thumke) लगाकर लोगों को आकर्षित करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं देवांगिनी राठौड़ के ठुमकों का कमाल। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी गानों पर डांसिंग स्टारों ने एक से बढ़कर एक गजब की परफॉर्मेंस देकर धूम मचा रखी है। वैसे तो डांसिंग में सपना चौधरी, कोमल चौधरी, रचना तिवारी, मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और आरसी उपाध्याय आदि कलाकारों का नाम मशहूर है, लेकिन देवांगिनी राठौड के वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर तहलका मचाने का काम कर रहे हैं।

इस लंबे बालों वाली खूबसूरत लड़की (lambe balon vali khubsurat ladaki) का डांस जो भी एक बार देख लेता है तो उसका मन बार-बार उस वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाता है। आजकल वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देवांगिनी राठौड़ 'Kaliya Murad' गाने पर बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/rX0nSG-xozU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rX0nSG-xozU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
चेहरे के एक्सप्रेशन भी लाजवाब


हरियाणवी गानों पर डांस (dance on haryanvi songs) करके अनेक कलाकार अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। इनमें देवांगिनी राठौड़ भी शामिल है। देवांगिनी राठौड़ का डांस (Devangini Rathore's dance) तो गजब का होता ही है इसके साथ-साथ उसके चेहरे के एक्सप्रेशन (facial expressions) भी काफी लाजवाब होते हैं। 


लोगों को खूब पसंद आ रहा देवांगिनी राठौड़ का डांस 


देवांगिनी राठौड़ के डांस (Devangini Rathore ka dance) के जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उन्हें खूब देखा जा रहा है। आजकल 'कालिया मुराड़' गाने पर काली पतलून में देवांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो (Devangini Rathore's dance video) खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो की जमकर तारीफ भी (high praise) की जा रही है। आइये वीडियो में देखते हैं देवांगिनी राठौड़ की कातिल अदाओं का जादू।


काली पतलून में देवांगिनी राठौड़ ने लगाए गजब के ठुमके


देवांगिनी राठौड़ के डांस का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो उसे देखने वालों के चहरों पर मुस्कान (smile on faces) आ जाती है। आजकल 'कालिया मुराड़' गाने पर देवांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में काली पतलून में देवांगिनी राठौड़ ने गजब के ठुमके (amazing dance) व अपनी कातिल अदाओं (killer style) से लोगों को कायल बना दिया है।  


खूब वायरल हो रहा देवांगिनी का डांस


देवांगिनी राठौड़ ज्यादातर हरियाणवी गानों पर डांस (dance on haryanvi songs) करती हैं और उनके बहुत सारे फैंस हैं, जो उन्हें देखना पसंद करते हैं। हरियाणवी गाना (haryanvi gaana) 'कालिया मुराड़' पर देवांगिनी राठौड़  का डांस (Devangini Rathore's Dance) खूब वायरल हो रहा है । इस गाने पर देवांगिनी राठौड़ ने डांस के दौरान गजब की अदाएं (amazing style) दिखाई हैं।