{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Haryanvi Song : 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं' गाने पर नीलू मौर्या ने मटकाया बदन, जिसने भी वीडियो देखा वो हो गया मगन

Haryanvi Dance : आजकल सोशल मीडिया (social media) और यूट्यूब (youtube) पर हरियाणवी डांसरों ने (Haryanvi Dancer) धूम मचा रखी है। डांस में जहां हरियाणवी क्वीन (Haryanvi Queen) सपना चौधरी का जलवा छाया हुआ है, वहीं नीलू मौर्या जैसी कलाकारों ने भी तहलका मचा रखा (tahalaka macha rakha) है। आजकल 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं' गाने पर नीलू मौर्या का डांस (neelu maurya ka dance) यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। आइये देखते हैं दोनों के डांस का ये वीडियो।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आजकल हरियाणवी गानों पर डांस (hariyanvi gaano par dance) के अनेक वीडियो देखे जा सकते हैं। अनेक कलाकार ऐसी हैं, जो अपने डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं और उस वीडियो में बेहतरीन डांस करती नजर आती हैं। इन्हीं कलाकारों में नीलू मौर्या की भी अपनी पहचान है।

नीलू मौर्या अपने बेहतरीन डांस (best dance) और गजब की अदाकारी से सपना चौधरी, गोरी नागोरी, बेबी मुस्कान और आरसी उपाध्याय जैसी मशहूर कलाकारों को पछाड़ने का काम कर रही है। आजकल नीलू मौर्या का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में नीलू मौर्या 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं' गाने पर गजब के ठुमके (gajab ke thumke) लगाती हुई नजर आ रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/4n4h2sKN6S8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4n4h2sKN6S8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा नीलू मौर्या का डांस 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नीलू मौर्या गजब के ठुमके (neelu maurya gajab ke thumke) लगा रही है। वीडियो में नीलू मौर्या ने 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं' गाने पर गजब का डांस (gajab ka dance) किया है। वीडियो में नीलू मौर्या ने मस्त अदाएं (great style) दिखाकर एंट्री ली। उसके बाद एक से बढ़कर एक गजब के डांस स्टेप्स (gajab ke dance steps) से सबका दिल जीत लिया। नीलू मौर्या का ये डांस वीडियो (dance video) सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

 

नीलू मौर्या के डांस की हर जगह की जा रही तारीफ


नीलू मौर्या ने 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं' गाने पर तहलका मचा (neelu maurya ne tahalaka macha diya) दिया है। उन्होंने इस गाने पर ऐसा गजब का डांस (amazing dance) किया है कि देखने वालों के मुंह से तारीफ ही तारीफ (praise only praise) निकल रही। इसके अलावा भी नीलू मौर्या के अनेक ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिनमें वो अपने गजब के डांस और बेहतरीन अदाओं से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।