World Richest Village : गुजरात के इस गांव में हर आदमी लखपति, 5000 करोड़ का हैं बैंक बेलेंस
Richest Village In The World : अगर आप से कभी ये सवाल पूछा जाएं कि दुनिया का सबसे अमीर गांव कौन-सा है तो शायद आपके लिए इसका जवाब देना आसान नहीं होगा, क्योंकि ज्यदातर लोग इसके बारे में नहीं जानतें। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जो दुनिया का सबसे अमीर गावं हैं और ये गांव हमारे भारत में हैं । आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दुनिया का सबसे अमीर गांव बाहरी देशों में नहीं बल्कि हमारे देश भारत में है।इस गांव के बैंकों में 5000 करोड़ और डाकघर में 200 करोड़ रुपये जमा है। गुजरात के कच्छ में स्थित माधापार गांव पुरी दक्षिण एशिया का सबसे अमीर गांव है। आइए जानते हैं(world richest village) इस गांव के बारे में खबर के माध्यम से।
कौन सा है सबसे अमीर गांव
गुजरात तेजी से विकास की और बढ़ रहा है और ये अपनी कला, शिल्प, सुंदरता और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए पूरी दुनिया में फैमस है। इसके अलावा गुजरात का कच्छ जिला अपने माधापार गांव के लिए भी फेमस है। कच्छ के भुज तालुक में स्थित माधापार गांव सिर्फ(world richest village madhapar) देश का ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का सबसे अमीर गांव है।
इतनी है कुल आबादी
आपको बता दें कि इस गांव का ऐशो-आराम किसी शहर से कम नहीं है। सफाई के मामलें में ऐशों अराम के मामलें में इस गांव ने शहरों को पीछे छोड़ दिया है। माधापर (Gujarat Madhapar is The South Asia Richest Village)की कुल आबादी 42500 है, जिसमें आधे से ज्यादा (world richest village kon sa hai)विदेश में ही रहते हैं। इस गांव में 23000 नवावास ग्राम पंचायतें और 19500 जूनावास ग्राम पंचायतें हैं।
बनाया गया हैं एक एसोसिएशन क्लब
गुजरात के इस माधापर गांव में अधिकांश लोग लेउवा पाटीदार जाति के है जो विदेश में रहते हैं। ब्रिटेन में माधापार के लोगों के लिए एक क्लब बनाया गया है, जिसे माधापार विलेज एसोसिएशन कहा जाता है। माधापार के विदेश में रहने वाले लोगों का गांव से सीधा जुड़ाव है। यहां (Sabse amir desh kon sa hai)फसल भी अच्छी होती हैं गांव में एक आधुनिक गौशाला और एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। माधापार के इस गांव में प्ले स्कूल से लेकर हाई स्कूल तक हिंदी और अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा उपलब्ध है। गुजरात के इस गांव में एक शॉपिंग मॉल और झील से लेकर स्विमिंग पूल तक की सुविधाएं हैं।