Movie prime

Bank Holiday: अगस्त महीने में 13,14 नहीं बल्कि इतने दिन बंद रहने वाले है बैंक, ब्रांच जाने से पहले जान लें छुट्टियों की लिस्ट 

August bank holidays 2024: साल की शुरुआत में ही रिज़र्व बैंक हर महीने की बैंक हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट जारी कर देता है। आपको बता दें, इस सूची का पालन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक (RBI August 2024 bank holiday list) द्वारा किया जाता है। दअरसल, अगर आपको आपको अगस्त में बैंक से जुड़े कुछ काम है तो अगस्त 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार, अलग-अलग राज्यों और शहरों में काफी दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है  इस लिस्ट पर-
 
Bank Holiday: अगस्त महीने में 13,14 नहीं बल्कि इतने दिन बंद रहने वाले है बैंक, ब्रांच जाने से पहले जान लें छुट्टियों की लिस्ट 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के इस दौर में हमें पहले की तरह हर एक काम के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जहां पहले पैसे निकालने के लिए बैंक (august bank holiday hindi)  ही जाना पड़ता था, तो वहीं अब इसकी जगह एटीएम मशीन ने ले ली है। आपको बस अपने डेबिट कार्ड को मशीन में लगाकर प्रोसेस करना है और आप अपनी जरूरत (august bank holidays) के हिसाब से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

 हालांकि कई काम अब भी ऐसे हैं जिनके लिए हमें बैंक ही जाना पड़ता है। इसलिए अगर आप अगस्त महीने में (bank holidays in august 2024) किसी काम के लिए बैंक जाने वाले हैं तो पहले ये चेक कर लें कि कहीं उस दिन बैंक की छुट्टी तो नहीं। इसके लिए आप अगली स्लाइड्स में दी हुई अगस्त महीने की बैंक की छुट्टियों की सूची देख सकते हैं। तो चलिए जानते (august 2024 bank holiday list) हैं अगस्त में कितने दिन और कब-कब आपके शहर में बंद रहेंगे बैंक।

EMI वालों को कब मिलेगी राहत, RBI से है ये आश

अगस्त महीने में इतने दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी:-

  • 3 अगस्त - इस दिन केर पूजा के कारण अगरताल में बैंक बंद रहेंगे

  • 4 अगस्त - रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश के बैंक में काम नहीं होगा और यहां छुट्टी रहेगी (bank holidays in august) 

  • 8 अगस्त - तेंदोंग लो रम फात की वजह से गंगटोक के बैंकों में छुट्टी रहेगी

  • 10 अगस्त - महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे

  • 11 अगस्त - इस दिन रविवार होने के (august bank holiday calendar) कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी

  • 13 अगस्त - देशभक्त दिवस के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे

Business Idea: नौकरी में नहीं चल रहा घर तो शुरू करें ये साइड बिजनेस, होगी बंपर कमाई

  • 15 अगस्त - इस दिन देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इसलिए पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा जिसके कारण इस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी

  • 18 अगस्त - इस दिन पूरे देश के बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा (second saturday bank holiday)

  • 19 अगस्त - रक्षाबंधन के कारण उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे

  • 20 अगस्त - इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी जिसके कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी (RBI August 2024 bank holiday list) 

  • 24 अगस्त - महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे

EMI वालों को कब मिलेगी राहत, RBI से है ये आश

  • 25 अगस्त - रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे

  • 26 अगस्त - जन्माष्टमी होने की वजह से अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश (bank holiday today) , दमन और दीव, नागालैंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के बैंक बंद रहेंगे।