{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Top Schemes For Investment : बाप रे! ये स्कीम हैं या पैसा छापने की मशीन, जितना जमा कराओ, उससे कई गुना पाओ

High Return Wali Scheme : आमदनी और खर्च के बाद जो बचत होती है, लोग उसे अक्सर निवेश करते हैं। अधिकतर लोग निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन या बेस्ट स्कीम (Best option or best scheme) तलाश करते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश के बाद शानदार रिटर्न मिलता है। इनमें निवेश करके आप छप्परफाड़ रिटर्न ले सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में इनवेस्टमेंट व फाइनेंस के फील्ड निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। निवेशक कम इनवेस्टमेंट (Best investment option)व कम समय में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा लिया जा सके। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, यहां आपको कुछ ऐसी स्कीम्स व ऑप्शन बताने जा रहे हैं।


लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न लें


बेशक निवेशक कम समय में बेहतर रिटर्न की आस करते हैं लेकिन इनवेस्टमेंट फील्ड (investment field) के अनुभवों व नियम-शर्तों के मुताबिक लॉन्ग टर्म निवेश में अधिक मुनाफा होने की संभावनाएं रहती हैं।  अगर आप Power of Compounding को समझकर लॉन्ग टर्म रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स में निवेश करें तो ज्यादा फायदा ले सकते हैं।

 

 

अगर आप चाहें तो कंपाउंडिंग की ताकत से आप अपने कुल निवेश का दोगुना और तीन गुना पैसा सिर्फ ब्‍याज से बना सकते हैं।
 

SIP के जरिये निवेश मुनाफे का सौदा


SIP यानी सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है और ये निवेश आप किस्‍तों में कर सकते हैं। एसआईपी में आप जितना लंबे समय के लिए आप निवेश करेंगे, उतना ही बेहतर कंपाउंडिंग का फायदा ले सकेंगे। जो निवेशक मार्केट में सीधे स्‍टॉक में पैसा लगाकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते, वो SIP में कम जोखिम के साथ निवेश कर सकते हैं। SIP में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। 

 

12 से 16 फीसद तक ले सकते हैं सालाना रिटर्न 


 SIP में सालाना रिटर्न 12 फीसदी तक संभावित होता है। कई बार ये 14 और 15 फीसदी तक भी मिल सकता है। जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे उतना बड़ा प्रॉफिट हासिल कर सकते हैं। यह भी संभावना रहती है कि लॉन्‍ग टाइम की एसआईपी के माध्यम से आपको करोड़नपति बनने में देर न लगे।

 


PPF में निवेश से जोड़ें मोटा फंड


PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)निवेश का वह जरिया है जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। टैक्स में छूट के बेहतर विकल्प के साथ-साथ इसे निवेश का सबसे पुराना और सुरक्षित विकल्प माना जाता है। पीपीएफ में लंबी अवधि के निवेश में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है, जो आपको एक निर्धारत समय के बाद अच्छा खासा रिटर्न देगा।


इतने साल तक करें निवेश


 PPF में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। लेकिन इसे एक्सटेंड (PPF Scheme)करते हुए 5-5 साल के लिए बढ़वाकर अपने निवेश को आगे के सालों के लिए भी जारी रख सकते हैं। इसे एक्सटेंड करके अच्‍छी खासी रकम जोड़ सकते हैं। अगर इसमें 1.5 लाख सालाना जमा किया जाए और एक्‍सटेंड करवाकर स्‍कीम को 25 सालों तक चलाया जाए तो आपका करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है।    

 

 

EPF की स्कीम है धमाकेदार


बुढ़ापे को मौज से काटने के लिए EPF सबसे बड़ा सहारा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए EPF निवेश का बेहतर विकल्‍प है। ये एक रिटायरमेंट स्‍कीम है। ईपीएफ में भी कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है। साथ ही इस पर मिलने वाला ब्‍याज अन्‍य सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की तुलना में ज्‍यादा होता है। मौजूदा समय में पीएफ पर 8.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। ईपीएफ में आप मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत ही जोड़ सकते हैं। अगर आप इस कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन को बढ़ाना  चाहते हैं तो VPF इसका जरिया है।  


VPF का चयन ऐसे करें


EPFO की ओर से आपको VPF (Voluntary Provident Fund)का विकल्‍प चुनने का मौका भी मिलता है। इसके जरिए पीएफ में अपना कंट्रीब्‍यूशन बढ़वा सकते हैं। इसमें सबसे खास बात तो यह है कि कर्मचारी अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 100 प्रतिशत तक VPF में निवेश (VPF Kya h) कर सकते हैं और लंबी अवधि में इससे अच्‍छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं। ब्याज की भी इस विकल्प में समानता है यानी वीपीएफ में भी ईपीएफ जितना ब्‍याज मिलता है। साथ ही EPF से मिलने वाले टैक्स लाभ भी VPF में ले सकते हैं।