{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Tomato Price Down: औंधे मुहं गिरे टमाटर के भाव! आम आदमी को राहत, लेकिन किसानों की बढ गई मुश्किलें 

Tomato Price Down: आप जानते हैं कि पिछले कुछ समय से सब्जियों के भाव सातवें आसमान को छु रहे हैं। जिसके चलते आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा हुआ हैं। इसी को लेकर आपके लिए बडी खुशी की खबर लेकर आए हैं कि हाल ही में टमाटर की कीमत काफी गिर गई है। आइए जानते हैं इससे जुडा पुरा अपडेट...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : tomato farmer: थोक बाजार में टमाटर की कीमत गिर गई है। करीब 20-25 दिन पहले इसका थोक मूल्य करीब 900 से 1000 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) था। वहीं अब यह गिरकर 250 से 400 रुपये प्रति क्रेट पर आ गया है। ऐसे में देखा जाए तो इतने समय में टमाटर की कीमत में 60 से 70 फीसदी की गिरावट आई है। गिरावट का मुख्य कारण बाजार में टमाटर की नई फसल का आना है। नई फसल आने से टमाटर की आवक बढ़ गई है, जिससे इसकी कीमत में गिरावट आई है। इस गिरावट की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ रही है। किसानों को टमाटर की लागत तक निकालना मुश्किल हो रहा है।

बढ़ती आवक ने घटाई कीमत -
इस समय कई राज्यों से टमाटर की नई फसल थोक बाजारों में आ रही है। यह फसल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आ रही है। नई फसल के आने से बाजार में टमाटर की आवक काफी बढ़ गई है। जिस रफ्तार से आवक बढ़ी है, उस रफ्तार से इसकी बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में टमाटर के दाम गिर गए हैं। थोक मार्केट में इसकी गिरावट का असर स्थानीय मार्केट में भी दिखाई दे रहा है। करीब एक महीने पहले 100 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 30 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। माना जा रहा है कि दूसरे और राज्यों से टमाटर की टमाटर की आवक बढ़ने पर इसकी कीमत में और गिरावट आ सकती है।


किसानों पर दोहरी मार -
टमाटर की कीमत गिरने से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पहले बारिश के कारण टमाटर की काफी फसल खराब हो गई थी। वहीं अब नई फसल की उन्हें सही कीमत नहीं मिल रही है। किसानों के मुताबिक थोक व्यापारियों पर टमाटर का काफी स्टॉक हो गया है, जिससे कारण वह इसकी अब और खरीदारी नहीं कर रहे हैं। खरीदारी न होने से किसानों को इसे कम कीमत पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका काफी फायदा बिचौलिए भी उठा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक अगले साल मार्च-अप्रैल तक कीमतों में सुधार की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।


लागत निकालना हो रहा मुश्किल -
टमाटर की कीमत गिरने से किसानों को इसकी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। एक किसान ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले टमाटर 30 से 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा था, लेकिन अब ये घटकर 18 से 20 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं। वहीं एक किलो टमाटर पैदा करने में 20 से 22 रुपये का खर्चा आता है। ऐसे में अब टमाटर को बेचने से इस लागत भी नहीं निकल पा रही है।


सड़क पर फेंके टमाटर -
सही कीमत ने मिलने से किसान टमाटर को सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर हैं। हाल ही में तमिलनाडु के किसानों ने टमाटर को सड़क पर फेंक अपना गुस्सा जताया था। वहीं काफी किसान ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी फसल को बिना काटे ही खेतों में सड़ने के लिए छोड़ दिया है। जानकार बताते हैं कि किसानों को अगर सरकार की तरफ से फसल को कोल्ड स्टोर में रखने की उचित सुविधा मिले तो इससे उन्हें अच्छी कीमत मिल सकती है।