1 सितंबर से HDFC के साथ इस बैंक के बदल जाएगें क्रेडिट कार्ड नियम, जानिए ग्राहक पर पडेगा कैसा असर
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : new credit card rules: आज से पांच दिन बाद नया महीना सितंबर शुरू हो जाएगा. ऐसे में 1 सितंबर से कई सारे नियम बदल जाएंगे, इसमें कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी शामिल हैं. देश का दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर लॉयटी प्रोग्राम को बदला है. वहीं, IDFC FIRST Bank ने मिनिमम ड्यू अमाउंट जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट रूल्स में बदलाव की घोषणा की है. HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को इन बदलाव के बारे में एक मेल भेजा है. वहीं, IDFC FIRST Bank ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेंज की जानकारी दी है.
मिनिमम ड्यू अमाउंट (MAD) पेमेंट में बदलाव -
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मिनिमम ड्यू अमाउंट (MAD) गणना में प्रिंसिपल बैलेंस आउटस्टैंडिंग (जिसमें शॉपिंग, कैश निकासी निकासी और बैलेंस ट्रांसफरशामिल है) का प्रतिशत सितंबर 2024 से 5% से घटकर 2% हो जाएगा. इसके अलावा कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है।
पेमेंट ड्यू डेट -
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पेमेंट ड्यू डेट को कम कर दिया है. अब स्टेटमेंट जनरेट होने की तारीख से 15 दिन होगी, जो पहले 18 दिन थी.
ओल्ड ड्यू डेट: स्टेटमेंट जनरेट होने से 18 दिन तक
न्यू ड्यू डेट: स्टेटमेंट जनरेट होने से 15 दिन के तक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, "सितंबर 2024 से लागू संशोधित एमआईटीसी के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड पर भुगतान की देय तिथि अब स्टेटमेंट जनरेट होने की तारीख से 15 दिन होगी और यह सभी बाद के स्टेटमेंट पर लागू होगी."
HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में किया बदलाव -
प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने कुछ खास क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम नियमों को बदल दिया. बैंक ने संबंधित ग्राहकों को अपडेट के साथ ईमेल भेजा है. भेजे गए ईमेल के मुताबिक, आपके HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में कई संशोधन होंगे.
1.यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और टेलीकॉम और केबल ट्रांजेक्शन पर अर्जित रिवार्ड पॉइंट्स की लिमिट हर कैलेंडर महीने 2000 रिवार्ड पॉइंट्स तक होगी.
2. CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के ज़रिए किए गए एजुकेशन पर रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. हालाँकि, कॉलेज/स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के ज़रिए सीधे किए गए एजुकेशन पेमेंट्स पर रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
4. वॉलेट लोडिंग और ईज़ी EMI ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
बता दें कि मर्चेंट कैटेगरी कोड (एमसीसी) नेटवर्क (वीज़ा, मास्टरकार्ड, रुपे, डायनर्स) निर्धारित करते हैं, एचडीएफसी बैंक नहीं.