{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SBI ने कर दी मौज, अब 444 दिन की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज

SBI - अगर आप भी एफडी में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि एसबीआई की 444 दिन की एफडी स्कीम (FD Schemes) पर निवेशकों को बंपर ब्याज मिल रहा है। बता दें कि इसमें निवेश पर सामान्य नागरिकों के लिए सालाना इतने प्रतिशत तक की ब्याज दर दी जा रही है।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। अब निवेशकों को एफडी में पहले से ज्यादा ब्याज मिलने लगा है। यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। काफी बैंक समय-समय पर एफडी की नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं।

इन स्कीम में ब्याज दर काफी अच्छी होती है जिससे निवेशकों को रिटर्न अच्छा मिल जाता है। ऐसी ही एक नई स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने शुरू की है। इस स्कीम में निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है।

एसबीआई की इस नई एफडी का नाम अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) है। यह स्कीम 444 दिनों की है। इसमें निवेश पर सामान्य नागरिकों के लिए सालाना 7.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं समान अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सालाना ब्याज दर 7.75 प्रतिशत है। इस स्कीम में निवेशक 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।


 

अन्य बैंक इतनी दे रहे हैं FD पर ब्याज दर-
अन्य बैंक की भी एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी की समान अवधि के लिए ब्याज दरों की तुलना कुछ दूसरे बैंकों के साथ की है। ये एफडी ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए हैं।

1. पंजाब नेशनल बैंक-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 400 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए सालाना 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

2. केनरा बैंक-
केनरा बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 399 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

4. बैंक ऑफ बड़ौदा-
बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों (बॉब मानसून धमाका जमा योजना) पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

5. पंजाब एंड सिंध बैंक-
पंजाब एंड सिंध बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।

6. करूर वैश्य बैंक-
करूर वैश्य बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।