Movie prime

UPSC की कोचिंग में आता है इतना खर्चा, कई की तो पूरी कमाई भी कम पड़ जाएगी
 

UPSC Coaching Fees : यूपीएससी की परीक्षा पास करने का सपना तो अनेक लोग देखते हैं, लेकिन इस ख्वाब को हकीकत में चुनिंदा लोग ही बदल पाते हैं। यह दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अनेक लोग कोचिंग लेकर इसकी तैयारी करते हैं। इस परीक्षा की कोचिंग के लिए ही फीस इतनी है कि कुछ लोगों की तो इतनी उम्रभर की कमाई भी नहीं होगी।

 
UPSC की कोचिंग में आता है इतना खर्चा, कई की तो पूरी कमाई भी कम पड़ जाएगी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आईएएस और आईपीएस जैसे प्रतिष्ठित पदों पर सर्विस करना गौरव व रुतबे की बात होती है। ये पद यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर हासिल होते हैं। इस परीक्षा की महीनों यहां तक की सालों तक तैयारी करनी पड़ती है। इसमें कई चरण होते हैं। प्री, मेन्स और उतना ही हार्ड इंटरव्यू भी। इन सभी चरणों की परीक्षा पास करने पर मिलता है यह ओहदा। इस एग्जाम की तैयारी में ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। अगर ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग (UPSC coaching ka khrcha)लेकर तैयारी करें तो खर्चा और अधिक बैठ जाता है। आइये जानते हैं यूपीएससी की कोचिंग (IAS Coaching Classes Fees) पर फीस के रूप में होने वाले खर्च के बारे में डिटेल से।

 

 

दिल्ली में हैं कई इंस्टीट्यूट


दिल्ली में यूपीएससी एग्जाम की कोचिंग (UPSC Exam Coaching)  के लिए आने वालों की संख्या हर साल लाखों में होती है। दिल्ली को सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Exam) की तैयारी (UPSC Coaching Fees in Delhi) के लिए खासतौर से जाना जाता है। यहां बड़ी संख्या में कोचिंग और इंस्टीट्यूट हैं, जो UPSC Exam की तैयारी करवाते हैं। इन संस्थानों की फीस की बात करें तो कई परिवारों की तो सालाना आय भी कम पड़ जाती है।

 

UPSC की ऑफलाइन कोचिंग का खर्चा


यूपीएससी की तैयारी के लिए अगर अभ्यर्थी ऑफलाइन बैच लेते हैं तो यह बेसिक और फाउंडेशन दोनों कोर्स के लिए होता है। यह एक तरह से कंपलीट कोचिंग कही जा सकती है। इसकी फीस स्टूडेंट्स के बैच साइज और बैच ड्यूरेशन के हिसाब से होती है।

 

 

यह 50,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक हो सकती है। इसमें यूपीएससी परीक्षा के सभी चरणों को कवर किया जाता है। जिसमें प्री, मेंस और इंटरव्यू शामिल हैं। साथ ही तैयारी के लिए अध्य्यन सामग्री, टेस्ट सीरीज (UPSC Study Material Test Series Fees ) और मेंटरशिप भी इसमें दी जाती है।


टेस्ट सीरीज के लगते हैं क्वालिटी के हिसाब से पैसे


आजकल यूपीएससी की तैयारी (UPSC ki taiyari me kitna khrcha lgta hai)घर बैठकर भी ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए स्टडी मैटीरियल का चार्ज भी देना होता है, हालांकि कई इंस्टीट्यूट ऑफलाइन कोचिंग के दौरान भी स्टडी मैटीरियल के अलग से पैसे लेते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में टेस्ट सीरीज भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। आप किस स्तर के टेस्ट सीरीज को करना चाहेंगे, इसकी क्वालिटी और नंबर्स के हिसाब से अलग से रुपये लगते हैं।

 

ऑनलाइन तैयारी का खर्चा


आजकल डिजिटल और ऑनलाइन की सुविधाएं बढ़ जाने के कारण अनेक स्टूडेंट्स यूपीएससी की तैयारी (UPSC ki coaching kaha se le)ऑनलाइन भी करने लगे हैं। ऑफलाइन कोचिंग व ऑनलाइन कोचिंग के स्ट्रक्चर में थोड़ा फर्क होता है। ऑनलाइन कोचिंग में बेसिक/फाउंडेशन कोर्स और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के साथ क्रैश कोर्स भी शामिल होते हैं। ऑनलाइन बैच की फीस 30,000 से लेकर 75,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं क्रैश कोर्स की फीस 10,000 से लेकर 40,000 या इससे अधिक पहुंच जाती है।


समय-समय पर बदलती रहती है फीस


यूपीएससी की कोचिंग देने वाले इंस्टीट्यूट समय-समय पर फीस स्ट्रक्चर में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में यहां बताए गए फीस स्ट्रक्चर में आपको थोड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। यह अप-डाउन होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।