{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Credit Card को लेकर RBI का नया नियम, अब चलेगी आपकी मर्जी, सहूलियत अनुसार ले सकते हैं कार्ड 

RBI Credit Cards Rule:आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड का यूज करता है। शोपिंग हो या कोई पेमेंट करनी हो, तो भी लोग क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम लागू किया है, जिसमें यूजर्स को पूरी आजादी दी गई है। आरबीआई के अनुसार इस नियम के तहत यूजर्स अपनी सहूलियत के अनुसार कार्ड का चयन कर सकते हैं।इससे लाखों लोगों को विशेष लाभ हो सकता है।आइए जानते हैं कि आरबीआई ने  कौन-सा नया नियम लागू किया है।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम से लाखों यूजर्स को विशेष फायदा हो सकता है।अब यूजर्स को कार्ड के चयन को लेकर पूरी आजादी मिलेगी और वो अपनी इच्छा के अनुसार अपना मनचाहा नेटवर्क चुन सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को कार्ड लेते समय कई प्रकार की बंदिशों का सामना करना पड़ता था और अनेक शर्तें लागू होने के कारण कार्ड से लेन देन की प्रक्रिया में दिक्कतों (UPI payments using credit card)का भी सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने ये नया नियम लागू किया है। आरबीआई की इस पहल से लाखों उपभोक्ताओं को अच्छा खासा लाभ होगा और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों को सामना भी नहीं करना पड़ेगा।आइए विस्तार से जानते हैं कि आरबीआई ने ये जो नियम लागू किया है उससे उपभोक्ताओं को किस प्रकार की राहत मिलेगी। 


मनमर्जी से कर सकते हैं  क्रेडिट कार्ड का चयन


आरबीआई का ये नया नियम आज से लागू होने जा रहा है। अब इस नए नियम के तहत आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी नेटवर्क वीजा (Visa) या मास्टरकार्ड (Mastercard) या रुपे (Rupay) चुन सकते हैं।RBI की ओर से मार्च में एक सर्कुलर भी जारी किया गया था। इसके जरिए बैंकों और नॉन-बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यूअर के कार्ड नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट करने पर रोक लगा दी गई थी। अब कार्ड देते समय बैंकों को ग्राहक से पूछना होगा कि उन्हें किस नेटवर्क का क्रेडिट(benefits of credit card) कार्ड चाहिए।आरबीआई का मानना है कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों और वित्तीय कंपनियों को ग्राहकों को कार्ड चुनने का ऑप्शन देना चाहिए।


नए नियम से ग्राहकों को होगा फायदा


आरबीआई के इस नए नियम से ग्राहकों को फायदा होगा। उनको अपनी इच्छा के अनुसार(credit card ke fayde) नेटवर्क चुनने का विकल्प मिलेगा। बता दें कि लंबे समय से वीजा और मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की पहली पसंद रहे हैं। लेकिन रुपे का नेटवर्क बढ़ने से उन्हें अब टक्कर मिल रही है। 

 

अमेरिकन एक्सप्रेस को फायदा


आरबीआई के इस नियम से अमेरिकन एक्सप्रेस के लिए छूट मिली है, जो (rbi new rules of credit card)अपना स्वयं का इंडिपेंडेंट नेटवर्क संचालित करता है।


देश में अधिकृत क्रेडिट कार्ड नेटवर्क 


बता दें कि अभी देश में 5 अधिकृत क्रेडिट कार्ड नेटवर्क हैं वो वीजा, मास्टर कार्ड, रुपे, अमेरिकन(Kon kon se credit card hote hai) एक्सप्रेस और डायनर क्लब हैं। इन क्रेडिट कार्ड नेटवर्क को बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन के साथ गठजोड़ करने का लाइसेंस प्राप्त है।