{"vars":{"id": "115072:4816"}}

RBI ने कर दी यूपीआई यूजर्स की मौज, इतनी बढ़ा दी ट्रांजेक्शन लिमिट, इस दिन से लागू हो रहा नया नियम

New UPI Transaction Limit : आज के दौर में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का प्रयोग करने लगा है। यूपीआई ने लोगों के पेमेंट करने के तरीके को काफी ही ज्यादा आसान बना दिया है। NPCI के नए नियम के मुताबिक अब युजर्स यूपीआई के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का (UPI payments new rule) भूगतान कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम यूपीआई के इस नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने एक बैठक में इस बात का ऐलान किया था कि अब एक व्यक्ति यूपीआई से 5 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकता है। ये (New UPI transaction Limit Per Day) सीमा एक दिन के लिये लागू होगी। वहीं ग्राहक इस नियम की वजह से ज्यादा से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन की ओर आकृषित होंगे। इस नियम को आज यानि 16 सितंबर 2024 से ही लागू किये जाने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 


आज बदलने जा रहा है ये बड़ा नियम


भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल ही में ये बात कहीं थी की वो ट्रांजेक्शन लिमिट में काफी बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप टैक्स की पेमेंट 5 लाख (stock market UPI transaction limit) रुपये तक कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूपीआई लेनदेन करना है। जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग यूपीआई की ओर आकृषित हो। साथ ही NPCI ने ऐलान कर (UPI transaction limit in india) दिया है कि टैक्सपेयर्स 16 सितंबर 2024 यानि आज से ही यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये का टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। जोकि टैक्सपेयर के लिए काफी बड़ी खूशखबरी है। 

 


इन जगहों पर कर सकते हैं लेनदेन 


आपको बता दें आप यूपीआई से इतनी पेमेंट केवल टैक्स के लिए ही नहीं बल्कि नई यूपीआई सीमा के तहत यूजर्स पढ़ाई, अस्पताल, RBI रिटेल डायरेक्ट योजना और IPOs से (UPI transaction limit New rule) संबंधित लेनदेन के लिए भी कर सकता है। किंतु आपको जिस बात पर ध्यान देना है वो ये हैं कि आपको यूपीआई लेनदेन की सीमा में ये बदलाव केवल कुछ ही लेनदेन के लिए किया गया है। 

 


अलग-अलग बैंको की होती है अपनी ट्रांजेक्शन लिमिट 


RBI के नियमों के मुताबिक आप यूपीआई से 1 लाख रुपये तक लेनदेन कर सकते हैं। किंतु बैंकों के पास भी अपनी सीमा निर्धारित करने का अधिकार है। जिसका मतलब हैं कि बैंक (National Payments Corporation of India) आपने यूजर्स की प्रतिदिन की लेनदेन की सीमा को तय कर सकते हैं। जैसे की मान लिजिये की HDFC और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की यूपीआई लेनदेन करने की अनुमति देता है। वहीं इलाहाबाद बैंक (Per day transaction limit for Allahabad Bank) के ग्राहकों के पास यूपीआई लेनदेन लिमिट केवल 25 हजार (Per day transaction limit for HDFC Bank) रुपये ही है। इसके साथ ही में कई यूपीआई ऐप्स जैसे- गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि की भी अपनी एक ट्रांजेक्शन लिमिट तय है। वहीं पर आपको बीमा के भुगतान, (UPI Rules) कैपिटल संबंधित यूपीआई लेनदेन 2 लाख रुपये तक का भी ट्रांजेक्शन करने की अनुमती है। इसके साथ ही में बैंक और यूपीआई ऐप्स दोनों की ओर से अनुमति मिलना जरूरी है।