Movie prime

घर में लगवाना चाहते हैं Central AC तो जान लें कितना आएगा खर्च, मकान बन जाएगा शिमला

 Central AC : गर्मी का मौसम चल रहा है। उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। बारिश से गर्मी तो कम हो सकती है लेकिन उमस बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस की दोहरी मार पड़ने वाली है। अगर आप गर्मी और उमस से बचना चाहते हैं तो आप अपने घर में सेंट्रल एसी (central air conditioner) लगवा सकते हैं। सेन्ट्रल एयर कंडीशनर पूरी घर को एक तरह से ही ठंडा रखता है और कूलिंग को जोरदार तरीके से कोने-कोने में पहुंचाता है।
 
घर में लगवाना चाहते हैं Central AC तो जान लें कितना आएगा खर्च, मकान बन जाएगा शिमला

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आपके पास एक 3  बेडरूम और हॉल वाला फ्लैट है जिसमें काफी स्पेस मिल जाता है तो गर्मियों में आपको कूलिंग की समस्या (cooling problem) जरूर रहती होगी। दरअसल बड़े फ्लैट्स में सर्वाइवल के कई एयर कंडीशनर लगाने पड़ते हैं। इससे कई बार इंस्टॉलेशन की समस्या होती है। अगर आप चाहें तो सेंट्रल एयर कंडीशनिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं जिससे पूरे घर में एक जैसी कूलिंग मिलती है। अगर आपके मन में ये सवाल है कि 3 BHK फ्लैट में सेन्ट्रल एयर कंडीशनिंग करवाने का खर्च (Cost of getting central air conditioning done) कितना है तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं। 


3 BHK के लिए कितना आएगा खर्च 


दरअसल हम बात कर रहे हैं सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर (centralized air conditioner) की जो इस समस्या से निपटने का एक कारगर उपाय है। अगर आपके पास एक 3 बीएचके का फ्लैट है और आप उसमें कोई स्प्लिट या फिर विंडो एयर कंडीशनर इंस्टॉल (window air conditioner install) नहीं करवाना चाहते हैं और उसकी जगह पर सेंट्रलाइज्ड AC लगवाना चाहते हैं तो आपको कितना खर्चा आएगा इस बारे में अब हम आपको बता देते हैं।


वन बीएचके फ्लैट में एक हॉल होता है और एक बड़ा बेडरूम आप को दिया जाता है साथ ही साथ थोड़ा बहुत स्पेस आपको एक्स्ट्रा मिल जाता है। अमूमन एक 3 बीएचके फ्लैट में तकरीबन 1200 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह आपको मिलती है जो बहुत ज्यादा स्पेस नहीं होता है ऐसे में आपको सेंट्रल एयर कंडीशनर (central air conditioner) लगवाना है तो इसके लिए आपको जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है यह खर्च तकरीबन उतना ही होगा जितना आप एक स्प्लिट एयर कंडीशनर को इंस्टॉल (How much will a centralized air conditioner cost?) करवाने में करते हैं। शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा हो लेकिन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर मार्केट में इसी कीमत पर उपलब्ध है और आप इन्हें आसानी से अपने घर में इंस्टॉल करवा सकते हैं।


यकीन मानिए 3 बीएचके फ्लैट में आपको सेंट्रल एयर कंडीशनर इंस्टॉल करवाने में तकरीबन ₹40000 से लेकर ₹45000 के बीच का खर्च आता है क्योंकि इसमें एयर कंडीशनिंग के लिए सिर्फ एक यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है और पूरे ही घर में डक्ट का इस्तेमाल करके कूलिंग को कोने-कोने तक फैलाया जाता है। आप एयर कंडीशनर अपने हर कमरे में या घर के कोने कोने में नहीं लगवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और इसमें घर के तमाम हिस्से को ड्रिल करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। एयर कंडीशनर काफी एक्टिव होता है और आपकी सोच से भी कम बिजली की खपत करता है।