{"vars":{"id": "115072:4816"}}

RBI ने बताया- 2 बैंक अकाउंट रखने वालों को कितना देना होगा जुर्माना

RBI - सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यं दावा किया जा रहा है कि अब आरबीआई (Reserve Bank of India) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर इस सोसल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में कितनी सच्चाई है।  

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - मौजूदा समय में लोगों के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) तो होता ही है. केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का फायदा उठाने के लिए भी आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है. कई लोग एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट रखते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि आरबीआई (Reserve Bank of India) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, ”कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा”

सरकार ने दावे को फर्जी बताया-
पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. एजेंसी ने बताया कि आरबीआई ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.

भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत-
बता दें कि आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in को मेल कर सकता है.