{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Pulses Price Today : टमाटर, प्याज और आलू के बाद अब दाल ने भी पकड़ ली स्पीड, लोग करने लगे स्टॉक, चेक करें आज के रेट

Retail Inflation : बढ़ती महंगाई हर रोज तेजी पकड़ती ही जा रही है। ऐसे में सब्जियों की कीमतें भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। बताया जा रहा है कि टमाटर प्याज और आलू के भाव अब औकात से बाहर होने लगे हैं। आपको बता देगी उनके साथ-साथ दाल की कीमतों ने भी स्पीड पकड़ रखी है। आइए खबर में चेक करते हैं आज के ताजा रेट।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अंतिम माह यानी जून में लोगों को महंगाई का सामना (faces inflation) करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान (rates of vegetables) छू रहे हैं, तो वहीं दालों की कीमत में 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्याज के दाम (latest onion rates) 67 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टमाटर की कीमत (tomato rates) भी लगातार बढ़ रही है।

गौरतलब है कि मानसून के दौरान (monsoon ka update) सब्जियों की आवक कम हो जाती है, जिससे इसकी कीमत बढ़ने लगती है। ऐसे में आशंका है कि पूरे मानसून महंगाई का संकट बना रह सकता है।


ऐसे हैं दाल के दाम (Pulses Price Today )


मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने हाल ही में दालों के दाम जारी किए हैं। जिसके अनुसार दाल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।


टमाटर भी महंगा  (latest tomato rates) 


अधिकतर सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर भी महंगा हो गया है। 31 मई को टमाटर 34.15 रुपये किलो था, जो अब बढ़कर 44.9 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। दिल्ली में टमाटर की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 33 रुपये प्रति किलो हो गई है।


प्याज ने भी रुलाया (latest onion rates)


दिल्ली में प्याज की कीमत 67 प्रतिशत, जबकि अन्‍य राज्‍यों में इसके दाम 18 प्रतिशत तक बढ़े हैं। 31 मई तक प्याज 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, वहीं 19 को इसके दाम 50 रुपये प्रति किलो और देश में औसतन कीमत 37.83 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।


आलू के दाम भी बढ़े (potato rates)


आंकड़ों के अनुसार, आलू के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। 31 मई तक इसकी कीमत 29.82 रुपये प्रति किलो थी, तो वहीं अब 8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जून में इसके दाम 32.23 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।