{"vars":{"id": "115072:4816"}}

PM Surya Ghar Yojana: इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

PM Surya Ghar Yojana - केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थी अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर के बिजली बिल को मुफ्त कर सकते हैं।सरकार इस योजना के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है....

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana:  बजट पेश करने से पहले केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है कि मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियां डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने के दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, डिस्कॉम को इंसेंटिव देने के क्राइटेरिया में बेसलाइन लेवल से अलग एडिशनल ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर केपेसिटी के इंस्टॉलाइजेशन की अचीवमेंच शामिल है. मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना का  खर्च 75,021 करोड़ रुपये है और इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत, डिस्कॉम को राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) के रूप में नामित किया गया है. 

क्या है पीएम-सूर्य घर स्कीम-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थी अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर के बिजली बिल को मुफ्त कर सकते हैं. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान देना है. सरकार इस योजना के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है. इसके अलावा इसकी 25 साल की वारंटी भी है.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कैसे अप्लाई करें-

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपना राज्य चुनें. इसके बाद आप अपनी बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करें. अब आप अपना मोबाइल और कंज्यूमर नंबर दर्ज करें. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर कैप्चा भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आप रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें. ऑनलाइन करने से पहले आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, शपथ पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए.