Minor Pan Card बनवाना अब हुआ और भी आसान, जानिये किन जगहों पर पड़ती है जरूरत
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में लगभग हर क्षेत्र के अंदर ही पैन कार्ड का यूज किया जाता है। ऐसे में अक्सर लोग इस बात को लेकर कनफ्यूज रहते हैं कि कीतने उम्र के बच्चों का वो पैन (Apply for minor PAN Card online) कार्ड बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि आप 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करना बेहद ही खास रहने वाला है। वहीं आपको बता दें कि पैन कार्ड एप्लिकेश का प्रोसेस भी काफी ही ज्यादा सिंपल रहने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
सिंपल प्रोसेस की मदद से कर सकते हैं पैन अप्लाई
बच्चों का PAN Card अप्लाई करने का तरीका काफी ही ज्यादा सिंपल है। आप काफी आसानी से PAN Card बनवा सकते हैं जिसके लिए किसी तरह का नियम (How to apply for minor PAN Card) बना हुआ नहीं है। बच्चे की आयु 18 साल होते ही उसे अपडेट करवा सकते हैं। 18 वर्ष हो जाती है तो उसे अपडेट करवाना जरूरी होता है। PAN Card पर बच्चे के हस्ताक्षर और फोटो लगा नहीं रहता है।
इस वजह से पड़ती है बच्चे के पैन की जरूरत
आपको बता दें कि PAN Card को बनवाकर माता-पिता आपने बच्चे का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके साथ ही अगर अपने निवेश में बच्चे को नॉमिनी बनाना चाहते (Identity proof) हैं तो PAN Card का होना जरूरी होता है। वहीं देश के किसी भी बैंक में खाता ओपन कराने के लिए अब PAN Card की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर बच्चों के पास कोई कमाई करने वाला काम है तो PAN Card होना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। वरना आपको कई जगहों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इस तरीके से करें Online PAN application
इसके लिए सबसे पहले NSDL सर्च करने के बाद पहले लिंक Online PAN application पर टैप करने की जरूरत होगी। जिसके बाद ही में पैन एप्लिकेशन ओपन होगा (Online PAN application form) और बाद में New PAN- Indian Citizen टाइप चुनना होगा। फिर इसमें कैटेगरी में ‘इंडिविजुल’ सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एप्लिकेंट इन्फॉर्मेंशन में पूरा नाम, DOB, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जानकारी भरने की जरूरत होगी। इसके बाद कैप्चा फिल करना होगा और सबमिट कर दें।
इस डिटेल्स की मदद से भरे Application Form
इस पूरे प्रोसेस करने के बाद आपके फोन पर एक टोकन नंबर आएगा, जिसे नोट कर लें और Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना होगा। फिर 3 नंबर पर Forward application documents physically को सिलेक्ट करने की जरूरत होगी। यहां पर आपको (Online Minor PAN application Process) आधार कार्ड के आखिर वाले 4 अंक और नाम दर्ज करना होगा। पहले से फिल इन्फॉर्मेंशन को चेक करने की जरूरत होगी। नई डिटेल भी यहां फिल करनी होगी। फिर यहां पेरेंट डिटेल की जरूरत होगी। इनकम डिटेल और डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं।