{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Income Tax Return: टैक्सपेयर्स को लेट रिफंड देने से सरकार को हो रही तगडी कमाई, अब तक फाइल हुई 13.94 लाख ITR

itr refund: आपको बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग की ओर से डाटा जारी किया गया हैं जिसके मुताबिक 1 अगस्त से 22 अगस्त 2024 के बीच 13.94 लाख से अधिक Income Tax Return दाखिल किए गए। लेकिन अभी तक इन 13.94 लाख से दाखिल आईटीआर की कोई जानकारी नहीं हैं...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : income tax refund: इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 तय की थी. इस तारीख तक 7.28 करोड़ टैक्सपेयर्स ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया था. हालांकि बहुत सारे लोगों ने डेडलाइन तक किसी कारण से अपना आईटीआर नहीं दाखिल कर पाए थे. विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, 22 अगस्त 2024 तक 7.4 करोड़ (7,42,75,307) लोगों ने अपना आईटीआर दाखिल किया है. बता दें कि डेडलाइन के बाद आईटीआर दाखिल करने वाले टैक्सपेयर को पेनाल्टी देनी पड़ती है. यह टैक्स के अमाउंट पर निर्भर करती है.


1 अगस्त 22 अगस्त तक फाइल हुई 13.94 लाख ITR -

विभाग की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, 1 अगस्त से 22 अगस्त 2024 के बीच 13.94 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए. लेकिन विभाग ने इन 13.94 लाख से दाखिल आईटीआर के प्राकार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे बहुत मुमकिन है कि इनमें से कुछ रिटर्न ऐसे हों, जिनके लिए आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा/देय तिथि 31 अक्टूबर या 30 नवंबर है.

लेट आईटीआर पर लगती है पेनाल्टी -

नियमों के अनुसार, डेडलाइन के बाद लेट ITR दाखिल करने पर 5,000 रुपये तक की पेनाल्टी लगाई जाती है. 5 लाख रुपये तक की टैक्स लायबिल्टी इनकम वाले छोटे करदाताओं को केवल 1,000 रुपये का जुर्माना देना होता है. बता दें कि सामान्य आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोग 31 दिसंबर तक अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें पेनाल्टी देगी पड़ेगी.

3,48,74,72,500 कमाई का अनुमान -
ऐसे में हमने अनुमान लगाया कि कोशिश की है कि सरकार पेनाल्टी से कितने पैसे कमाई होगी. आंकड़ों से पता चलता है कि अगर 13.94 लाख आईटीआर फाइल करने वालों में से 50% टैक्सपेयर्स ने देरी से आईटीआर दाखिल किया है, तो सरकार को देरी से आईटीआर दाखिल करने के लिए पेनाल्टी से 3,48,74,72,500 रुपये की कमाई होने का अनुमान है. यदि देरी से आईटीआर दाखिल करने वाले करदाताओं की संख्या अधिक है,तो पेनाल्टी भी अधिक होगी.