{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Credit Card यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट, जान ले इस पर लगने वाले हिडन चार्जेज

Credit Card Charges : अक्सर आपने देखा होगा कि दिन प्रतिदिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोग ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर क्या-क्या हिडेन चार्जेज लगते हैं। आइए हम आपको बताते हैं क्रेडिट कार्ड से जुड़ी वह बातें जिसकी हर किसी को नहीं होती है जानकारी।
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : देश में बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ रहा है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (credit card use) करने वाले कई यूजर्स उसकी फीस पर ध्यान नहीं देते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां (credit card companies) या बैंक अलग-अलग फीस के नाम पर यूजर्स से (latest bank news) काफी पैसे वसूलते हैं। कुछ चार्ज का तो बैंक या एजेंट जिक्र भी नहीं करते हैं। यही हिडन चार्ज (Hidden charges on credit card) आपकी जेब पर चुपके-चुपके डाका डालते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो इन फीस के बारे में जानना जरूरी है।


फाइनेंस चार्ज (Credit Card Hidden Charges)


अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल (credit card bill) पूरा नहीं भरते हैं तो बाकी बिल पर बैंक फाइनेंस चार्ज लगाते हैं। इस वजह से एक्सपर्ट मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum amount due) की जगह पूरा बिल भरने की सलाह देते हैं।


ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज (Credit Card Charges)


ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर आपको ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज देना होता है। गौरतलब है कि ज्वाइनिंग फीस आपको सिर्फ एक बार देनी होती है तो वहीं एनुअल चार्ज आपको हर साल देना होता है। बैंकों के हिसाब से एनुअल चार्ज अलग अलग होते है। हालांकि सालाना एक तय लिमिट खर्च करने के बाद कई बैंक एनुअल फीस माफ कर देते हैं।


कैश एडवांस फीस (cash advance fee)


कैश एडवांस फीस वह रकम होती है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसा निकालने पर क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक की ओर से ली जाती है। आमतौर पर ये 2.5 फीसदी होती है। ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसा निकालने से बचना चाहिए।


पेट्रोल पंप पर यूज़ किया तो लगेगा सरचार्ज


ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल-डीजल भरवाने पर कार्ड कंपनियां सरचार्ज वसूलते हैं। हालांकि एक तय लिमिट तक कुछ बैंक इस चार्ज को वापस भी कर देते हैं।


फॉरेक्स मार्कअप फीस


विदेश में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (Payment by credit card abroad) करने पर कार्ड कंपनियां फॉरेक्स मार्कअप फीस वसूलते हैं। यह फी आपके ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3.5 फीसदी तक हो सकता है। हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं जो कम फॉरेक्स मार्कअप फी वसूलते हैं।