{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Home Loan चुकाने में हो रही है परेशानी तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

Home Loan Repayment Tips : हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका भी अपना खुद का घर हो। ऐसे में होम लोन उनके इस सपने को पूरा कर सकता है। किंतु कई बार देखा (Home Loan leny se phle kin batoan ka dhyan rakhy) जाात है कि लोगों को लोन चुकाने में काफी परेशानी होती है। आज हम आपको होम लोन चुकाने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर देखा जाता है कि लोग होम लोन ले तो लेते हैं किंतु उसे चुकाने में आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो (home loan EMI) होम लोन की ईएमआई भरने में आपको काफी आसानी होगी जिसकी वजह से आप होम लोन जल्द चुकाकर घर को पूरी तरह से अपना बनाया जा सकेगा। 


ऐसे करें लोन का भुकतान


यदि आपने होम लोन कराया हुआ है तो आपको कम से कम साल में एक बार पार्ट पेमेंट जरूर करनी चाहिए। होम लोन का 20 से 25 फीसदी तक किया गया भुगतान आपके लोन की (Cheapest Home Loan) ईएमआई को बहुत कम कर देगा। साथ ही में इसके अलावा ये आपके भुगतान के टाइम पीरियड को भी कम करने में मदद कर सकता है। उधारकर्ता साल में एक बार या फिर जब उनके पास पैसे आए तो पैसे का भुगतान कर सकते हैं। 

 


इस तरीके से कर सकते हैं लोन रिपेमेंट 


याद रखें कि जब भी आप होम लोन ले रहे हो तो आपको बैंक आपको दो विकल्प देते हैं। आप कम ईएमआई कराकर ज्यादा समय तक लोन का भुगतान कर सकते हैं। वहीं दूसरे विकल्प (Home Loan Repayment Tips) में आप ज्यादा ईएमआई हर महीने पेमेंट करके कम समय में भी लोन का भुगतान करने में सक्षम रहते हैं। उधरकर्ता हर साल 10 प्रतिशत ईएमआई बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी साहुलियत के मुताबिक सही लोन का चयन करना चाहिए। 

 


कम समय में भुकतान करने के लाभ


लोन लेने वाले व्यक्ति को कम टेन्योर में होम लोन चुकाने का विकल्प चुनना सही रह सकता है। हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा, पर आपको (How To reduce home loan EMI) लोन पर कम ब्याज चुकाना होगा। अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपके लोन का भुगतान जल्दी हो जाएगा और आप जल्द ही लोन के बोझ से बच सकते हैं। 

 


लोन न भरने पर करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना


यदि आपके होम लोन की किस्त मिस हो जाती है तो आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें से सबसे पहली पेनाल्टी का भुकतान हो सकता है। साथ ही (होम लोन पेमेंट टिप्स) में ये आपका क्रेटिड स्कोर भी कम कर सकता है। होल लोन पर आप टैक्स छूट के लिए भी क्लेम कर सकते हैं।