{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank account से जुड़ा ये काम नही किया तो बंद हो जाएगा खाता, जान लें RBI का ये नियम

Bank account closed - बैंक खाते का इस्तेमाल करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं बैंक से जुड़े उसे काम के बारे में जो न करने पर आपका खाता हो जाएगा बंद। आइए इस खबर में जानते हैं बैंक खाते को लेकर जारी किए गए आरबीआई के इस नियम के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  मौजूदा समय में लगभत सभी लोगों के पास एक से अधिक बैंक अकाउंट (Bank account News) हैं। कई लोग इन्हे नियमित रूप से उपयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ खाताधारक तो भूल भी जाते हैं कि उनके पास कितने बैंक अकाउंट हैं। क्य आपको पता है कि ज्यादा दिनों तक बैंक खाते से लेनदेन (bank account transactions) न करने से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट? 


अगर आपके पास किसी बैंक में खाता है और किसी कारण से आप दो वर्ष से अधिक समय से लेनदेन (bank account transactions) नहीं कर रहे हैं तो बैंक की ओर से आपके खाते को केवल निष्क्रिय किया जाता है। खाता निष्क्रिय होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे। अगर निष्क्रिय खाते (inactive accounts) में कोई रकम जमा है तो वो जस के तस बनी रहेगी और समय के साथ बैंक की ओर से उस पर नियमित ब्याज दिया जाता रहेगा। 


निष्क्रिय खाते को कैसे रेगुलर कर सकते हैं? 


किसी भी निष्क्रिय खाते को आसानी से रेगुलर अकाउंट में बदला (Convert inactive account to regular account)जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर केवाई करानी होगी और इसके लिए पैन, आधार जैसे जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अगर आपक ज्वाइंट अकाउंट है तो दोनों अकाउंट होल्डर्स को केवाईसी के दस्तावेज जमा करने होंगे।


कितना लगता चार्ज? 


निष्क्रिय खाते को रेगुलर करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है। आरबीआई के नियम के मुताबिक, अगर आप निष्क्रिय खाते में न्यूनतम बैलेंस भी नहीं रखते हैं तो भी बैंक द्वारा कोई पेनल्टी आप पर नहीं लगाई जा सकती है। 


समाधान क्या है?


अगर आप चाहते हैं कि आपके सभी बैंक अकाउंट एक्टिव रहें तो आपको 2 साल में कम से कम एक खाते से पैसे निकालने ही होंगे, नहीं तो इसे बंद कर दिया जाएगा। ये नियम लगभग हर बैंको है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि बैंक अकाउंट से आपको काम है तो इसे जारी रखें अन्यथा की स्थिति में आप इसे बैंक जाकर खुद से भी बंद करवा सकत हैं।