{"vars":{"id": "115072:4816"}}

ITR E-Verification नहीं हुआ पूरा तो इस तरीके से कर सकते हैं  E-Verify 

ITR E-Verification Rule : हाल ही में Income Tax Department की ओर से टैक्सपेयर्स को ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा नहीं करने की सूचना जारी की है। नोटिफिकेशन में (E-verification of ITRs) बताया गया है कि जिन भी लोगों ने अभी तक Income Tax Return e-Verification Process को पूरा नहीं किया है, उनको अब भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ITR फिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी किंतु कुछ लोगों को आईटीआर फील करने के बाद भी वेरिफिकेश्न नहीं हुई है। जिसकी वजह से उनको जुर्माना उठाना पड़ सकता (income tax return) है। अगर आपकी भी आइटीआर वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट अभी तक पूरी नहीं हुई है तो आप इन तरीके से अपने ITR e-Verification Process को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में।

 


देरी के अनुसार लगेगा फाइन, होगी जेब ढीली


यदि आप 31 जुलाई की समयसीमा के अंतरगत आईटीआर फाइल का चयन करें। किंतु ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा नहीं हुआ हो तो आपको जुर्माना लग सकता है। जिसके बाद (how to complete Income Tax Return e-Verification Process) आपको ई-वेरिफाइ का प्रोसेस आईटीआर फाइल करने के 30 दिनों में पूरा करना होता है। वहीं आप जितनी भी देर से वेरिफिकेशन कराते हैं तो आपको उतना ही जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 


अगर नहीं हुआ है ITR प्रोसेस तो भरना पड़ सकता है जुर्माना


ITR ACT 234AF के अनुसार जिन लोगों ने अभी तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं कराया है उनको जुर्माना उठाना पड़ सकता है। ये राशि 1 हजार से शुरू होकर 5 हजार तक जा सकती है। आपको बता दें कि जिन भी लोगों की 5 लाख रुपये से सालाना आय कम है उनको लेट फीस के (fine On late E-Varification) चलते 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर ऐसे टैक्सपेयर्स जिन्होंने पहले से ही कोई टैक्स देना है, उनको धारा 234A के मध्य मे इस बकाया राशि पर 1 फीसदी प्रतिमाह तक ब्याज देना पड़ सकता है। ये ब्याज 31 जुलाई से गीना जाना शुरु हो जाता है, जोकि आईटीआर को फाइल करने की अंतिम तारीख है।

 


इस तरीके से करें ITR e-Verification 


ITR को ई वेरिफाई करने के लिए आपको सबसे पहले  e-filing portal पर जाकर लॉगिन करना होगा। यहां पर जाकर होम पेज पर “ई-सत्यापन रिटर्न” ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना PAN Card नंबर और फोन नंबर पर आए 6 अंक के ओटीपी को पेज (process of Income Tax Return e-Verification) पर डाले। जिसके बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ये बटन आपको पेज के नीचे देखने को मिल सकता है। अगर 30 दिनों के बाद वेरीफाई करना है, तो “OK” पर क्लिक करें। यदि आप किसी भी कारणवश लेट वेरीफाई कर रहे हैं, तो ड्रॉपडाउन मेनू को दबा दें। जिसके बाद आपको ई-वेरिफिकेशन करने के लिए इस लिस्ट में से ऑप्शन का चयन करें। ऐसा करने के बाद आप प्रोसेस को पूरा करें।