{"vars":{"id": "115072:4816"}}

कम ब्याज पर लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए CIBIL Score

CIBIL Score : अगर आप भी लोन लेने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) चेक कर लेना चाहिए। Cibil Score के आधार पर ही बैंक ये तय करते हैं कि लोन के लिए आवेदन करने वाला व्‍यक्ति कितना विश्‍वसनीय है। बता दें कि 3 अंकों का ये सिबिल स्‍कोर लोन के मामले में काफी मायने रखता है...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप लोन लेने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) देख लेना चाहिए। 3 अंकों का ये सिबिल स्‍कोर लोन के मामले में काफी मायने रखता है। ये आपके पिछले लोन के रिकॉर्ड के आधार पर तय होता है। Cibil Score के आधार पर ही बैंक ये तय करते हैं कि लोन के लिए आवेदन करने वाला व्‍यक्ति कितना विश्‍वसनीय है। जितना ज्‍यादा सिबिल स्‍कोर होगा उतनी आसानी से आपका लोन अप्रूव होगा और बेहतर ब्‍याज दरों पर मिल जाएगा। 


वहीं स्‍कोर जितना कम होगा, लोन मिलने में उतनी दिक्‍कतें होंगी और अगर मिल भी गया तो ज्‍यादा ब्‍याज दरों के साथ मिलेगा। इसलिए बेहतर है कि लोन के लिए अप्‍लाई करने से पहले ही आप अपना सिबिल स्‍कोर चेक कर लें। यहां जानिए आप कैसे फ्री में अपना सिबिल स्‍कोर वॉट्सऐप पर ही चेक कर सकते हैं।

Experian India और WishFin जैसी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां है, जो ग्राहकों को फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देती हैं। आप बस कुछ क्लिक्स में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।

Experian India Cibil Score Check-


सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट से नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ भेजना है।
आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स मांगी जाएंगी जैसे कि आपका नाम, नंबर, आईडी।
ये डीटेल्स शेयर करने के बाद तुरंत आपके WhatsApp पर एक एक्सपीरियन कोड आएगा।
आप इस पासवर्ड के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। ये कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी।


WishFin Credit Score Check-


8287 151 151 पर मिस्ड कॉल दें
आपका नंबर WhatsApp चैट पर जुड़ जाएगा।
अपना नाम, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करके प्रोसेस शुरू करें।
अपना पैन नंबर टाइप करें।
अपना एड्रेस डालें (एड्रेस वही होना चाहिए जो आपके बैंकिंग डीटेल में है)
राज्य और पिनकोड के बाद जिस शहर में रहते हैं, उसका नाम डालें। आखिर में आपकी ईमेल आईडी मांगी जाएगी।
आप अपने वॉट्सऐप चैट बॉक्स में अपना लेटेस्ट सिबिल स्कोर देख सकते हैं।

पेटीएम-गूगल से भी कर सकते हैं चेक-


इसके अलावा आप अपना क्रेडिट स्‍कोर गूगल पे या पेटीएम के जरिए भी चेक कर सकते हैं। गूगल पे पर चेक करने के लिए ऐप को खोलें। स्‍क्रोल करें और नीचे की तरफ Manage Your Money सेक्शन पर आएं। 


यहां आपको Check your CIBIL score for free ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करके अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं। वहीं पेटीएम पर चेक करने के लिए अपने पेटीएम ऐप जाएं। 'फ्री क्रेडिट स्कोर' के ऑप्‍शन पर जाकर आप अपना सिबिल स्‍कोर चेक कर सकते हैं।