{"vars":{"id": "115072:4816"}}

GST Rate Downfall : सरकार का बड़ा फैसला, इन चीजों पर जीएसटी में होगी भारी गिरावट

GST Rate Cut Off : जीएसटी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देश में जल्द ही सीनियर सिटीजंस को टर्म लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स से मुक्ति (GST Rate leatest update) मिल सकती है। वहीं देश में जूते और घड़ियां जैसे प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सरकार द्वारा लिये गए इस निर्णय के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में जीएसटी रेट को लेकर एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग के अंदर सरकार ने कई अहम फैसले लिये है। आपको बता दें कि सरकार ने 20 लीटर पैकेज्ड पानी की बोतलों, साइकिल (GST ko laker sarkar ka faisla) और एक्सरसाइज नोटबुक पर GST को घटाने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर लक्जरी जूते, घड़ियां और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को बढ़ा दिया जाने वाला है। इसकी वजह से आप लोगों की जैब को काफी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इन प्रोड‌्क्ट पर 5 से लेकर 28 प्रतिशत GST की कटौती की जा सकती है। 


पानी की बोतल समेत इन चीजों के घटेंगे रेट


हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक 20 लीटर या फिर उससे ज्यादा के वाली पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर पर जीएसटी को कम किया जा सकता है। इन पानी की बोतलों पर 5% का (GST on Water Bottels) डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही में आपको 10000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल और एक्सरसाइज नोटबुक के रेट को भी कम किया जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक इन प्रोडक्ट के ऊपर आपको GST को 12% से 5% तक कम हो सकता है।


GST में होगी 28% तक की कटौती 


हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लग्जरी रिस्ट वॉच और जूतों पर रेट को बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसके अलावा भी इसमें आपको 15000 रुपये से भी ज्यादा कीमत वाले (GST on shoes) जूते और 25000 रुपये से अधिक कीमत वाली घड़ियां शामिल हो सकती है। बता दें कि इन प्रोडक्ट पर आपको 18% का GST लगता है, जिसके साथ ही में आपको 28% करने का प्रस्ताव रखा जाने वाला है।   


इन चीजों के दामों पर पड़ेगा प्रभाव


आम जानता के लिए एक खूशखबरी सामने आई है। आपको बता दें कि सरकार ने GST के रेटों के अंदर गिरावट रखने की मांग की है। आपको बता दें कि सरकार ने ये फैसला आम (GST on hair products) आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही लिया है। GST के रेट को 12% से 5% करने पर विचार किया जाने वाला है। इसके साथ ही में आपको कुछ प्रोडक्ट जैसे हेयर ड्रायर, हेयर कर्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट को 18% से 28 प्रतिशत के स्लैब में वापस लाने का फैसला किया गया है। जोकि लोगों की जेब पर काफी राहत ढाल सकता है।