{"vars":{"id": "115072:4816"}}

पेंशन योजना के नियमों में बड़े बदलाव करेगी सरकार, अब ऐसे काम करेगा EPFO पोर्टल

EPFO New Rule Change: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन समय समय पर कर्मचारियों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए कई बदलाव करता है। आपको बता दें, हाल ही में EPFO ने अपने नियमों (EPF account benefits) में कई अहम बदलाव किए है। जी हां, पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए मोदी सरकार गुड न्यूज लेकर आई है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इन नए नियमों के बारे में -
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। EPFO जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक सरकारी संगठन भी कहते है। बता दें, यह संगठन भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। दरअसल, ईपीएफओ भारत के संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा (EPF pension Rule change) ही नहीं बल्कि वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है। हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बीतें सोमवार को एक बड़ा बयान दिया की ईपीएफओ पेंशन योजना के अहम नियमों को बदलने (EPF Pension Scheme) पर विचार कर रही है। जिसके तहत अब पीएफ खाते में जमा कुल धनराशि को पेंशन के तौर पर बदलने का ऑप्शन कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा। 

मंडाविया ने ये भी बताया कि सामाजिक सुरक्षा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि के तहत कर्मचारियों को और अधिक विकल्प दिए जाने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर रिटायरमेंट के बाद कोई कर्मचारी (EPF Pension new Rules) चाहता है कि उसके पीएफ खाते में जमा पूरी धनराशि को पेंशन फंड में बदल दिया जाए, जिससे उन्हें ज्यादा पेंशन मिल सके तो ये नियम भी बदला जाएगा। फिलहाल सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। आगे चलकर इन सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर नियमों (EPF pension status) में बदलाव किए जाने की काफी संभावना है।

यह भी पढ़े: Financial Tips : शादी के बाद डबल हो जाएंगे खर्चे, इन तरीकों से करें मैनेज

जुलाई में जुड़े करीब 20 लाख कर्मचारी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीतें जुलाई में ईपीएफओ से करीब 20 लाख और नए कर्मचारी जुड़े हैं।इस  जुलाई के चालू वित्तीय वर्ष में अबतक सबसे अधिक लोगों ने नौकरी की शुरुआत की है। कुल 19.94 लाख ने नौकरी शुरू करने के बाद ईपीएफओ में पंजीकरण (EPF Registration) कराया। इनमें से 10.52 लाख कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार नौकरी शुरू की है।

 

ईपीएफओ पोर्टल इस तरीके से करेगा काम 

जब ईपीएफओ पोर्टल से जुड़ी दिक्कतों के बारे में सवाल पूछे गए तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया की फिलहाल सरकार ईपीएफओ पोर्टल को किसी बैंकिंग वेबसाइट की तरह बनाने के लिए (EPF Pension Portal) काम कर रही हैं। आने वाले छह महीनों में इसमें जबरदस्त सुधार नजर आएंगे। हमारी कोशिश है कि बैंकिंग पोर्टल की तर्ज पर ईपीएफओ के पोर्टल पर भी कर्मचारियों को एक क्लिक पर सारी सेवाएं उपलब्ध हो सकें। इसके लिए पूरे सिस्टम में सुधार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Aadhar Card में इतनी बार बदल सकते हैं नाम और फोटो, UIDAI ने जारी किया अपडेट

मिलेंगे रोजगार सृजन के बेहतरीन मौके

मंडाविया ने ये भी बताया, की सरकार नए क्षेत्रों की भी पहचान में लगी हैं, जिससे रोजगार के अवसर तेजी से पैदा किए जा सकें। बता दें, इन क्षेत्रों में सेमीकांडक्टर उद्योग भी शामिल है। भविष्य में इसके माध्यम (EPF Pension status check) से बड़े रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है क्योंकि भारत में बड़ी संख्या में कंपनियां सेमीकंडक्टर लगाने को उत्साहित हैं।