{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Silver Price Today: दशहरा के दिन सोने और चांदी की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, खरीदारी का बेहतरीन मौका

12 October 2024 Latest Gold Price: त्योहारों के सीजन में सोने चांदी की जमकर बिक्री हो रही है। इसी के साथ सोने चांदी की कीमतों (latest gold price) में लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है। आज देशभर में धूमधाम से दशहरा का त्योहारों मनाया जाने वाला है अगर आप भी इस मौके पर सपना चांदी खरीद(chandi ka bhav) ने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें, आज सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर में विस्तार से जानते है आपके शहर के लेटेस्ट रेट पर-

 

 Trending Khabar tv (ब्यूरो)।  आज यानी शनिवार को पटना में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी रही है, जिससे खरीदारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमतों  (Latest Gold Silver rates)में आई बड़ी गिरावट के बाद, आज भी कीमत उसी स्तर पर बनी हुई है, जिससे बाजार में खरीदारी को लेकर रुझान बढ़ा है।

आज के सोने के ताजा भाव

24 कैरेट सोने की कीमत शनिवार को भी 75,400 रुपये (24 carat sone ka bhav) प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। वहीं, 22 कैरेट सोना भी 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 18 कैरेट सोने की कीमत 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई (10 gram sone ka bhav) है। यह स्थिरता त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों के लिए सोना खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है।

यह भी पढ़ेमहिलाओं को हर साल 10,000 रुपये देगी सरकार, इस तारीख को आएगी Subhadra Yojana की पहली किश्त

किलों चांदी की ताजा कीमत
चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार के मुकाबले कोई बदलाव नहीं देखा गया। आज चांदी की कीमत 88,500 रुपये प्रति किलोग्राम (Latest Silver Rates) पर बनी रही है। पुराने चांदी के आभूषणों के एक्सचेंज रेट भी स्थिर है जो 81,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कायम है।

पुराने सोने का एक्सचेंज रेट
पुराने सोने के आभूषणों के एक्सचेंज रेट भी आज शनिवार को शुक्रवार के समान रहे। 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट (22 Carat sone ka bhav)  68,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है।

यह भी पढ़े: अब देश के इस राज्य के लोगों को दो नयी Vande Bharat और Tejas की सौगात, जानें डिटेल

बाजारों में हो रही जमकर बिक्री
त्योहारों के इस मौसम में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट और अब स्थिरता के चलते पटना के बाजारों (Gold Price Today) में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। लोग पुराने आभूषणों को एक्सचेंज कर नए आभूषण खरीदने का लाभ उठा रहे हैं। शनिवार को भी कीमतों में स्थिरता खरीदारों के लिए एक शानदार मौका है, और यह त्योहारों की खरीदारी को और भी आसान बना रहा है।