{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, वहीं चांदी में आयी तगड़ी गिरावट, जानें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव 

29 August 2024 latest Gold Silver price: पिछले कई दिनों से सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव नजर आ रहा है। दरअसल, बजट के ऐलान के बाद से ही सोने चांदी की कीमतों में भारी (Latest Gold rates) गिरावट नजर आयी थी। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको बता दें, आज सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल नजर (latest silver rates) आया है। आइए खबर में विस्तार से जाने आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स-
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगस्त के आखरी सप्ताह में सर्राफा बाजार में दो दिन के ठहराव के बाद अचानक तेजी आई है। यूपी के वाराणसी में गुरुवार (29 अगस्त) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत (Gold Price Today) में उछाल आया है। सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। वहीं बात चांदी की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स (Latest Gold Silver Price) और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती रहती है।

गुरुवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई है। बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 73410 रुपये (24 carat sone ka bhav) हो गया। इससे  पहले 28 अगस्त को इसका भाव 73190 रुपये था। वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 200 रुपये उछलकर(22 carat sone ka bhav) 67300 रुपये हो गई। इसके पहले 28 अगस्त को इसका भाव 67100 रुपये था।

गलती से आपके खातें में आ जाए पैसा तो क्या Bank ले सकता है वापस, जान लें नियम

18 कैरेट सोने का भाव

वहीं बात 18 कैरेट सोने की करें तो उसकी कीमत में भी 170 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। जिसके बाद उसकी कीमत 55070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं (10 gram sone ka bhav) 28 अगस्त को इसका भाव 54900 रुपये था। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए।

1 किलों चांदी का दाम

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव (latest silver price) नहीं हुआ। बाजार में चांदी की कीमत 88500 रुपये प्रति किलो रही।इसके पहले 28 अगस्त को (chandi ka bhav) इसका यही भाव था।

Gold Prices Fall: सोने में पैसे लगाने वालों को तगड़ा झटका, एक दिन में डूब गए करीब 11 लाख करोड़ रुपये

आगे और उतार चढ़ाव के आसार

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि अगस्त महीने के आखरी सप्ताह में लगातार सोने चांदी की कीमतों (latest gold silver rates) में कभी तेजी तो कभी नरमी देखी जा रही है। उम्मीद है आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।