{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Gold Silver Price Today: नवरात्री से पहले धड़ाम गिरे सोने चांदी के दाम, अभी चेक करें आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स 

30 September 2024 Latest Gold Price: सोने चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी नजर आ रही है। इस बार सितम्बर महीने में तो सोना आल टाइम हाई भी रहा है। ऐसे में अगर इस त्योहारों के सीजन आप भी सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग (latest gold silver rates) कर रहे तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, आज सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आइये खबर में विस्तार से जानते है आज का ताज भाव-

 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। कल से अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। आपको बता दें, सितम्बर महीने में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद अक्टूबर महीने से एक दिन पहले सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, यूपी के वाराणसी में आज यानी सोमवार को सोने की कीमत (sone ka bhav) में पूरे 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गयी है। वहीं, अगर बात करें चांदी की तो उसकी कीमत भी पूरे 1000 रुपए प्रति किलो तकी गिरावट आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोने-चांदी की कीमतें (latest gold silver price) हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

अगर आज की सोने की कीमतों की बात करें तो सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सोने की कीमत में नरमी आई। दरअसल, सर्राफा बाजार खुलने के साथ 30 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat sone ka bhav) 50 रुपए से गिरकर 77,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया । इसके पहले 29 सितंबर को इसका भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, बात 22 कैरेट सोने की कीमत करें तो सोमवार को 50 रुपए कमी के बाद उसकी कीमत 71,100 रुपए हो गया। इसके पहले 29 सितंबर को इसकी कीमत 71,150 रुपए था।

ये भी पढ़ें- BSNL ने छुड़ाए जियो के छक्के, मात्र 298 रुपये में दे रहा 52 दिनों का प्लान

आज के सोने के ताजा भाव

इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो सोमवार को उसकी कीमत 40 रुपए टूटकर 58,180 रुपए प्रति 10 ग्राम (10 gram sone ka bhav) हो गई। वहीं, 29 सितंबर को इसका भाव 58,220 रुपए प्रति 10 ग्राम था। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है।

इतने रुपए सस्ता  हुआ चांदी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपए प्रति किलो (latest silver rates) सस्ती हुई।  जिसके बाद उसकी कीमत 95,000 रुपए प्रति किलो हो गई। इसके पहले 29 सितंबर को इसका भाव 96000 रुपए था।

ये भी पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को इस दशहरा मिलेगी बड़ी सौगात, बोनस में होगा तगड़ा इजाफा

आने वाले समय में जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सितंबर के बाद अब अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में कई अहम पर्व त्योहार है। ऐसे में उम्मीद है कि इस महीने में भी सोने चांदी के कीमतों (chandi ka bhav) में खासा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।