gold price down : 6 हजार रुपये गिरे सोने के भाव, अभी और कितना होगा सस्ता, जानिये एक्सपर्ट की राय
Gold Price Down : बजट के बाद से अब तक सोना लगातार गिरावट पर है। सोने के भाव में लगातार कमी आ रही है। इसका प्रमुख कारण सोने की कस्टम ड्यूटी में आए बदलाव है। इस बार बजट में वित्त मंत्री ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (custom duty on gold) को कम कर दिया है। ऐसे में आइए जान लेते है कि अब और कितना सस्ता होगा सोना और कब करें खरीदारी...
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : 23 जुलाई 2024 को देश का पूर्ण बजट पेश (budget 2024) कर दिया गया है। इस बार के बजट में भले ही लोगों की कई अपेक्षाएं पूरी न हुई हों, लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए बजट शानदार रहा है। बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद से सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अब घरेलू स्तर पर कीमतें इतनी कम हो गई हैं कि लोगों को दुबई से सोना खरीदकर लाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (import duty on gold) घटाकर 6 फीसदी करने के फैसले के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।
बजट के बाद से अबतक सोने की कीमतों में 6 हजार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। जानकारों को मानना है कि सरकार के फैसले के बाद इंडस्ट्री में पार्दर्शिता तो आएगी ही। साथ ही आम जनता को भी फायदा मिलेगा। लेकिन क्या आगे भी सोने की कीमतों (sone ki kimat) में कमी आएगी आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय...
दुबई से सोना खरीदने की चाहत
एक रिपोर्ट में संयुक्त अरब अमीरात में कारोबार करने वाले भारतीय जौहरियों के हवाले से कहा गया है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती से भारतीय खरीदारों के लिए दुबई से सोना खरीदने की चाहत कम होगी। उनका कहना है कि देश और विदेश में गोल्ड पर लगने वाली ड्यूटी (custom duty on gold) के बीच अंतर कम होने और बजट के बाद देश में सोने की कीमतों में गिरावट से फर्क पड़ने वाला है। इससे विदेश खासकर दुबई से सोना खरीदने के ट्रेंड पर लगाम लगेगी।
एक रिपोर्ट में पोपले एंड संस के डायरेक्टर राजीव पोपले के हवाले से कहा गया है- भारत में कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी किया गया है, जबकि दुबई में सोना खरीदने पर 5 फीसदी वैट लगता है। ऐसे में 1 फीसदी का अंतर बचता है, जिसकी भरपाई लेबर कॉस्ट से की जा सकती है। भारत में लेबर कॉस्ट काफी कम है। भारत में हॉलमार्किंग और एचयूआईडी नंबर अनिवार्य होने से देश में सोने की शुद्धता (gold purity) को लेकर उठने वाली चिंताएं दूर हुई हैं।
जान लें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
HDFC सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, सोने की कीमतें (sone ki kimat) में अभी ज्यादा तेजी या मंदी आने की संभावनाएं कम हैं क्योंकि अभी अगस्त का एक्सपायरी सीजन है और दूसरी ओर अमेरिका में फेड रिजर्व की बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद ही सोने की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान सोने की कीमतें 67000-69000 के करीब रह सकती हैं।
सोने की डिमांड में आई गिरावट
वैसे तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता देश (largest gold consumer country) है और सोना सस्ता होने से भारत में सोने की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी है। लेकिन वहीं, दूसरी तरफ वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल की रिपोर्ट में सोने की डिमांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार जून तिमाही में भारत में गोल्ड डिमांड में कमी आई है। जून तिमाही के दौरान गोल्ड डिमांड 5 फीसदी घटकर 149.7 टन रह गई हैं।देश में सोने की डिमांड (demand of gold) में आई गिरावट की वजह ऊंची कीमतें हैं। जून तिमाही के दौरान सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई थीं। इस वजह से WGC का कहना है कि भारत में इस साल सबसे कम सोने की खरीदारी होने की उम्मीद है।
जान लें आज क्या है सोने के रेट
सोना चांदी की खरीदारी का सोच रहे लोगों को बता दें कि सोने-चांदी के दामों (sona chaandi ka daam) में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। मंगलवार (30 जुलाई) को भी कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों में वॉलेटिलिटी दिखी, लेकिन मेटल्स हरे निशान में ही दिख रहे थे। MCX (Multi-Commodity Exchange) पर सोना आज हल्की तेजी पर खुलने के बाद गिर गया था, लेकिन फिर इसमें 80 रुपये के आसपास की तेजी दर्ज हो रही थी और ये 68,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा (gold price) था। कल ये 68,268 रुपये पर बंद हुआ था।