Cheap Lights on Diwali : दिवाली पर ऑनलाइन मंगवाएं ये बेहद सस्ती लाइटें, जगमग हो उठेगा घर-आंगन
Diwali Lights In Cheap Price : दिवाली केवल आतिशबाजी का ही त्योहार नहीं है, इस दिन लोग अपने घरों को लाइटों से भी खूब सजाते हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह के रेट में कई तरह की लाइटें मौजूद हैं। अगर आप ऑनलाइन ही सस्ती लाइटें मंगवाकर अपना घर रोशन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आइये बताते हैं आपको कि कैसे ऑनलाइन ही सस्ती से सस्ती लाइटें इस दिवाली पर आप मंगवा सकते हैं।
Trending Khabar TV (ब्यूरो): आप हर बार की तरह इस दिवाली पर भी अपने घर को सजाते का प्लान कर रहे होंगे। साफ-सफाई के अलावा पहले ही रंगीन लाइटों व लड़ियों का प्रबंध करने की भी सोच रहे होंगे। आपको बता दें कि सस्ती और खूब चलने वाली लाइटें आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। कुछ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां आप ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे तो फटाफट ये लाइटें आपके पास पहुंच जाएंगी।
कर्टन लाइट्स के रेट
Litehom 300 LED :ये फैरी कर्टन लाइट्स ऐसी लाइटे होती हैं जिन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। ये वॉर्म वाईट लाइट आपके घर को जगमगा देती हैं। इन लाइट्स को आप डिस्काउंट के साथ केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं। कुछ सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से खरीदनें पर आपको ये लाइट्स केवल 1500 रुपये में खरीद सकते हैं।
35 फीट लंबी लाइट सिर्फ 69 रुपये में
ये 35 फीट लंबी लाइट आप मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं। यह लाइटस आपको 9 कलर ऑप्शन मिल रही हैं। अगर आप चाहें तो मल्टी कलर कॉम्बो भी बना सकते हैं। इसमें आपको पिंक, ग्रीन, येलो, ऑरेंज, पर्पल, मल्टी कलर और वॉर्म लाइट जैसे कलर शामिल हैं। ये लाइट्स आप अमेजन-फ्लिपकार्ट ( flipkart offer)दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर प्राइस एक जैसा ही मिलेगा।
Shubh Diwali LED Neon Light की कीमत
अगर आप दिवार पर लाइट वाला शुभ दिवाली लिखा हुआ लगाना चाहते हैं तो ऑप्शन भी आपके लिए बेस्ट है। FNP की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ये लाइट्स केवल 2,299 रुपये में मिल रही है। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे जिस दिन ऑर्डर करेंगे (LED Neon Light ki keemat)उसी दिन इसकी डिलीवरी भी आपको मिल जाती है। इसमें आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
दीया लाइट्स से सजाएं घर
ये दीया लाइट्स आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देती है । और ये लाइट आपको काफी कम कीमत में भी मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर ये आपको 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लगभग 299 रुपये में मिल रही है। अगर आप कई सारी लाइट्स (diwali ki light)को एक साथ ऑर्डर करते हैं तो आपको कुछ बैंक ऑफर्स का बेनिफिट लेने का भी मौका मिल जाता है। अगर आप और भी ज्यादा सस्ते में लाइट खरीदना चाहते हैं। तो मीशो भी एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर भी आपको ये लाइट्स लगभग 70-100 रुपये तक के बीच में मिल जाती सकती है।