{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Cement Saria Rate : घर बनाना हुआ महंगा, बढ़ गए सीमेंट के रेट 

Cement sariya ka rate today: नया घर बनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि सीमेंट कंपनियों ने कीमतों (cement sariya ka bhav) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में भवन निर्माण पर होने वाला खर्चा अब और बढ़ने वाला है। ऐसे में भवन निर्माण (sariya cement price)  के कार्य को शुरू करने से पहले सीमेंट, सरिया और अन्य सामग्री के ताजा रेट जरूर चेक कर लें।
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। हर किसी का सपना होता है कि वह अपना एक नया घर बनाए। लेकिन आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में यह इतना आसान नहीं है। जहां एक ओर आज रियल एस्टेट में तगड़ी बढ़ौतरी से प्रॉपर्टी के रेट (Property rate hike) आसमान को छू रहे  हैं। वहीं, भवन निर्माण सामग्रियों में भी तेजी आई है।  सीमेंट कंपनियों की ओर से साल में चौथी बार कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। हालांकि, तीन बार कंपनियों ने बढ़ाई की कीमतों को वापस ले लिया है। सीमेंट के अलावा सीरिया समेत भवन निर्माण (Cement price per bag) अन्य सामग्री की कम मांग होने के कारण भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

फिर घट सकती है कीमत? 

सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आई है कि सीमेंट कंपनियों की ओर से बढ़ाई गई कीमतों पर सरकार विचार कर रही है ऐसे में उम्मीद जग रही है कि चौथी बार बढ़ी कीमतों (cement price hike latest news) की घोषणा को कंपनी वापस ले सकती है? 

उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह पता चला है कि बाजारों में सीमेंट की बिना डिमांड के ही कंपनियों ने प्रति बैग पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि, सीमेंट डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में स्टाक है। भवन निर्माण सामग्री के कारोबारियों (sariya price hike) का कहना है कि कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी को बाजार किसी भी प्रकार से सपोर्ट नहीं कर रहा है।

मौजूदा समय में सीमेंट, सरिया सहित दूसरे भवन निर्माण सामग्री की स्थानीय मांग काफी कम है। सीमेंट कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने के लिए कार्टेल बनाया (cement price hike today)  गया है और पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि क्षेत्रों में अच्छी डिमांड की बात कही जा रही है।

 

पिछले पांच महीने में चौथी बार हुई कोशिश

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीमेंट कंपनियों द्वारा बीते पांच महीनों में दाम बढ़ाने की यह लगातार चौथी कोशिश है। इससे पहले पिछली बार (sariya ka rate) एक अप्रैल से सीमेंट की कीमतों में पूरे 30 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की गई थी। जिसे बाद में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए टाल दिया गया था।

अप्रैल की इस बढ़ोतरी के बाद दोबारा 10 जून से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान हुआ, लेकिन बाजार का सपोर्ट ना मिल पाने पर कंपनियों को दाम (sariya ka price) वापस लेने पड़े। इसके बाद फिरक से तीसरी बार 6 अगस्त से सीमेंट की कीमतों में कुल 20 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की घोषणा हुई ,लेकिन एक बार फिर यह फैसला वापस लेना पड़ा।

लोकल बाजार में नहीं रही डिमांड

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ से जुड़े कारोबारियों के अनुसार फिलहाल लोकल मार्किट में सीमेंट की डिमांड में भारी कमी आयी है। दरअसल, इस मुख्य वजह है की इन दिनों (sariya price hike) शासकीय कामों के साथ निजी काम भी रुके हुए हैं। अब नवरात्र के बाद से ही बाजार में डिमांड की फिर से बढ़ोतरी की उम्मीद है।

दाम बढ़ने के पीछे है ये सियासत

सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी जोर पकड़ रही है। बता दें, जहां एक और कांग्रेस प्रदर्शन की तैयारी कर (sariya price today)  रही है,वहीं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार कंपनियां मनमानी कर रही है और अब सरकार को इसमें दखल देना चाहिए। इसी विषय में सांसद ने हाल ही में केंद्र को पत्र भी लिखा है।