{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Business Idea : बेहद कम कीमत में शुरू करें ये जबरदस्त प्रोफिट वाला बिजनेस, हर महीने होगी छप्परफाड़ कमाई
 

small investment business : अगर आप भी खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। आज इस खबर में हम आपको धांसू बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप हर महीने बंपर कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से ।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि आप जानते है कि शादी पार्टीयों में डिस्पोजल की मांग कितनी रहती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसके लिए इसका बिजनेस काफी फायदे का सौदा साबित(how to earn money) हो सकता है।आइए आपको बताते हैं कैसे आप डिस्पोजेबल प्रोडक्ट्स की यूनिट का बिजनेस लगा सकते हैं।

कैसे शुरू करें यह बिजनेस


बता दें कि डिस्‍पोजेबल कैटरिंग प्रोडक्‍ट की मांग अर्बन और रूरल दोनों में(small investment business) होती है और रूरल एरिया में तो अधिकतर पेपर प्‍लेट की मांग होती है। इसके लिए छोटी मशीनों से काम किया जा सकता है। पेपर कप-प्‍लेट ऑटोमैटिक मशीन का बाजार में प्राइस 2 से 3 लाख रुपए के बीच है। मशीन लेने के बाद आपको रॉ मटेरियल खरीदना होता है इसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।


इतनी होगी कमाई


मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू होते ही आपको मार्केटिंग भी अच्‍छी करनी होगी जिससे आप हर जगह अपने माल को इंट्रोड्यूस करा सकें। एक किलो थर्मोकॉल का मटेरियल 200 से 250 रुपए प्रति किलोग्राम मिलता है जबकि, प्‍लेट की बिक्री 200 से(Start own business) 300 रुपए प्रति 100 प्‍लेट होती है।इस तरीके से आप दिन में 1 हजार प्‍लेट भी बनाते हैं तो 60 से 80 हजार रुपए महीना होता है। अगर खर्चे को निकालदें तो शुरूआती समय में 50 हजार रुपए महीना तक कमा सकते हैं

कंपनियों व रेस्‍टोरेंट से करार कर बढ़ा सकते हैं बिजनेस


थर्मोकॉल के अलावा पेपर कप व बॉउल बनाने की मशीन भी 3 लाख रुपए तक में मिल जाती है। मार्केट में कॉफी और कोल्‍डड्रिंक्‍स के लिए पेपर कप व गिलास का इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप रेस्‍टोरेंट या कंपनियों के लेबल(disposable product unit business) के साथ माल तैयार कर सप्‍लाई कर सकते हैं। तो आप लंबे समय तक सुनिश्चित कमाई का स्रोत तैयार कर सकते हैं।