{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Business Idea : इस बिजनेस के जरिए किस भी कमा सकते हैं मोटा पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

Business idea for farmers : अब तक बिजनेस आइडिया तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन आज हम आपके सामने जिस बिजनेस आइडिया को शेयर करने जा रहे हैं वह बड़ा ही खास है। खबर में बताए गए इस बिजनेस के जरिए छोटे किसान भी कमा सकते हैं मोटा पैसा। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : (Business idea In Hindi) अगर आप भी रोजाना चल रही पैसे की तंगी से परेशान है और पैसा कमाने के लिए किसी अच्छे बिजनेस आइडिया की तलाश (Looking for business ideas)कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए सोने पर सुहागा के समान साबित हो सकती है। आज हम आपके लिए बड़े कमाल का बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा।  ये एक ऐसा बिजनेस से है, जिससे एक मामूली किसान भी लाखों की कमाई(how we earn money) कर सकता है।  चलिए इस बिजनेस आइडिया के बारे में डिटेल में जानते हैं। 


आज हम जो बिजनेस आइडिया (business idea in hindi) लेकर आए हैं।  वे खास तौर पर किसानों के लिए है। ये एक ऐसा बिजनेस है, जो भारत में नया है।  वहीं इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है।  हम बात कर रहे हैं, काले टमाटर के बिजनेस की।  बाजार में अब लाल टमाटर की जगह काले टमाटर(black tomatoes) भी बिकना शुरू हो चुकी है। इस टमाटर की सबसे खासियत ये है कि काले टमाटर कैंसर के इलाज में काफी फायदेंमद साबित होते हैं।  वहीं ये कई और बीमारियों से लड़ने में मददगारी होते हैं। 

ऐसे करें काले टमाटर की खेती (black tomatoes farming)


इसे इंडिगो रोज रेड और बैंगनी टमाटर भी कहा जाता है।  इस टमाटर के लिए भारत की जलवायु सही है।  वहीं अगर इसकी खेती की बात करें तो ये बहुत हद तक लाल टमाटर जैसे ही होती है।  इसके साथ काले टमाटर की खेती के लिए गरम जलवायु ही सही रहेगी। 


इस पौधे को आप ठंडी जगह पर नहीं लगा पाएंगे।  इसके अलावा लाल टमाटर के मुकाबले काले टमाटर के पौधे में काफी देर बाद पैदावार शुरू होती है।  बुवाई करने का सही वक्त जनवरी महीने का होता है।  वहीं ये टमाटर आपको बाजार में मार्च से लेकर अप्रैल के बीच देखने को मिल सकते हैं। 


कितनी होगी कमाई? (best way to earn money)


अगर काले टमाटर की खेती में लगने वाले पैसों की बात करें, तो वे लाल टमाटर की खेती जितने ही लगते हैं।  इसमें सिर्फ बीज का पैसा ज्यादा लगता है।  वहीं अगर आप पूरे खर्चे को निकाल दें तो काले टमाटर की खेती में प्रति हेक्टेयर 4 से 5 लाख रुपये का मुनाफा होता है।