{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UPI से पेमेंट के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, अब PIN-OTP की जरूरत नहीं, इस तरीके से होगा भुगतान

UPI payments : देश भर में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे आम जनता बेहद परेशान है। इसके निपटारे के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ऑनलाइन पेमेंट को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : NPCI ने एक नया प्लान तैयार किया हैं जिसका असर ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स पर पड़ने वाला है। अब यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट सेंसर आईडी या फेस आईडी का उपयोग करके UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसको पेमेंट को सेक्योर बनाने के लिए लॉन्च किया हैं। आइए जानते हैं इस बारे में (UPI payments)खबर के माध्यम से।

NPCI इस फीचर के लिए कर रही बात


देश में अब डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का यूज कर रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि आप जल्द ही UPI पेमेंट्स में एक बड़ा अपग्रेड देख सकते हैं, जो आपके मौजूदा डिजिटल पेमेंट्स की तुलना में अधिक सुरक्षित होने का दावा करता है। बताया जा रहा हैं कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया स्मार्टफोन पर बायोमेट्रिक फीचर(Ab kaise hogi UPI payment) का उपयोग करके UPI पेमेंट को प्रमाणित करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है।


लोग हो रहे स्केम का शिकार

 

अपडे्टस के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि UPI प्राधिकरण अलग-अलग तरह के हो रहे स्कैम को लेकर काफी चिंतित है, जिनकी रिपोर्ट लगभग रोजाना आती है। लोग मिनटों में  विशेष चार या छह अंकों के पिन का उपयोग करके अपने मेहनत से कमाए पैसे खो देते हैं। वैसे तो UPI की व्यवस्था आमतौर पर (digital payments)सुरक्षित होती है। लेकिन कई बार लोग गलती से स्कैमर्स द्वारा धोखा खा जाते हैं और पैसे भेज देते हैं

ये व्यवस्था है सुरक्षित


आज के समय में लोग लाखों की पेमेंट कर देते हैं ऐसे में NPCI का मानना ​​है कि UPI पेमेंट्स के लिए फेस आईडी या बायोमेट्रिक सेफ्टी ही सही रास्ता है। हालांकि, आपको बता दें कि अभी भी यह नहीं पता है कि UPI ऐप में फेस आईडी इंटीग्रेशन कब होगा, और यदि ऐसा होता है, तो कौन से पब्लिक-फेसिंग ऐप इसे सपोर्ट(UPI scams) करेंगे।

 

जानें कई अन्य ऐप्स के बारे में


वैसे तो पेमेंट करने के लिए Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm और अन्य कई ऐप(biometric security) हैं जो आपको देश में UPI पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। आशा है कि अधिक से अधिक UPI ऐप लोगों को पिन या बायोमेट्रिक्स के बीच उपयोग करने का विकल्प देंगे