{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bank Rules: सभी बैंक ग्राहकों की हुई मौज, वित्त मंत्री ने किया बैंकिंग नियमों में बड़ा बदलाव, अब मिलेगी खास सुविधा

Banking Rule change latest Update: बैंक ग्राहकों को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने जा रही है।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर लोकसभा में बड़ा ऐलान (Bank Rule change Update) कर दिया है। दरअसल, बैंक ग्राहकों की सविधा के लिए सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करती है। आइए खबर में विस्तार से (RBI latest news) जानते है इन नए नियमों के बारे में-

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम बैंकिंग कानून संशोधन ला रहे हैं। संशोधन अधिनियम लाने के कई कारण हैं। यह कुछ समय से लंबित था और इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। सहकारी क्षेत्र के बैंकिंग के संबंध में इसमें कुछ पुनर्गठन भी (RBI latest Update) किए गए हैं। इसमें नॉमिनेशन संबंधी नियम में बदलाव मुख्‍य है। यह बैंकिंग कस्‍टमर्स के लिए बेहद खास कदम होगा। 

लोकसभा में पेश हुआ संशोधन विधेयक

वित्त मंत्री ने कहा कि नॉमिनी का विकल्‍प कस्‍टमर्स के लिए होना महत्‍वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करना है कि बाद में नामांकित व्‍यक्ति को अपने सही अमाउंट का दावा करने में कोई परेशानी नहीं हो। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को लोकसभा में बैंकिंग नियमों (RBI bank rule change) में बदलाव से जुड़ा बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक, 2024 पेश किया था। इसका उद्देश्‍य भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम बैंकिंग रेगुलेशन अमेडमेंट और भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) अधिनियम (SBI rule change) में संशोधन करना है। 

Bank News : खाते में इतना पैसा रखना माना जाता है सेफ, बैंक डूबने पर भी नहीं होती कोई दिक्कत

अब इतने लोगों को बना पाएंगे नॉमिनी
वित्त मंत्री की ओर से पेश इस बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 में हर बैंक अकाउंट में नॉमिनी व्‍यक्तियों के विकल्‍प को मौजूदा एक से बढ़ाकर चार करने का प्रावधान है। इस विधेयक में पत्‍नी/पति या माता-पिता (savings account rule change) के अलावा भाई-बहन को भी नॉमिनी बनाने का विकल्‍प मिलेगा। इसे पिछले सप्‍ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। 

इस विधेयक के तहत भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934, बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949, भारतीय स्टेट बैंक (Bank account rule change) अधिनियम 1955, बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन करने (bank rule change latest news)  का प्रस्ताव है। 

Muchha Te Dargi : 'हाय मां मरगी री' गाने पर सपना ने किया धांसू डांस, फैंस को भी नजरें हटाने का नहीं मिला चांस

बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला ने बड़ा ऐलान किया था। उन्‍होंने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 का ऐलान किया था और कहा था कि बहुत जल्‍द इसे पेश (budget 2024 latest news)  किया जाएगा। जिसके बाद अब कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल चुकी है। वहीं लोकसभा में इसे पेश कर दिया गया है। 

आरबीआई गवर्नर की टिप्पटी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नॉमिनी का मुद्दा लंबे समय से लंबित था और शुक्रवार को आई इस रिपोर्टिंग से बैंकों के लिए कारोबार करने में आसानी में (RBI latest Update) भी सुधार हुआ है और तुलनात्मक रूप से यह अच्छा है। जहां तक ​​दावा न किए गए जमा राशियों का सवाल है, पिछले साल हमने एक विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत हमने प्रत्येक बैंक को सलाह दी थी कि हर ब्रांच को (RBI latest news) उनके पास मौजूद दावा न किए गए जमा राशियों की संख्या के आधार पर, सक्रिय रूप से अपने स्तर पर आगे बढ़ना चाहिए।