{"vars":{"id": "115072:4816"}}

7th Pay commission: सितंबर नहीं बल्कि इस महीने में मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में होगा तगड़ा इजाफा

7th Pay Commission Latest Update: मार्च 2024 में केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत तक बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया था। जिसके साथ ही सरकार ने महंगाई राहत (DR) में भी 4 प्रतिशत की (DA Hike update) बढ़ोतरी की थी। अब काफी समय से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है। लेकिन आपको बता दें, अब ये बढ़ोतरी (Dearness allowance) सितंबर नहीं बल्कि इस महीने में होने वाली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस बढ़ोतरी के बारे में-
 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाले महंगाई भत्ते/महंगाई राहत में इस माह वृद्धि होने के आसार कम हैं। सूत्रों के मुताबिक, महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में अगले माह यानी अक्तूबर में दिवाली से पहले चार फीसदी (7th pay commission Update)  वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय कैबिनेट, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की फाइल पर मुहर लगा सकती है। पहले यह माना जा रहा था कि सितंबर में केंद्र सरकार, अपने कर्मियों व पेंशनरों को डीए/डीआर बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। मौजूदा समय में डीए/डीआर (dearness allowance hike) की दर 50 फीसदी है। अगर इसमें 4 फीसदी की वृद्धि होती है तो ये दर 54 पर पहुंच जाएगी। 

दीपावली पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी

2022 में केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को डीए की दरों में चार फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। उस साल 24 अक्तूबर को दीपावली थी, इसलिए सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में डीए/डीआर (DA hike news) की दरों में बढ़ोतरी की थी। गत वर्ष 24 अक्तूबर को दशहरा था और दीवाली 12 नवंबर की थी। दीपावली से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए वृद्धि की घोषणा की गई थी। इस बार दीपावली एक नवंबर (7th pay commission latest news) को है और दशहरा 13 अक्तूबर का है। ऐसे में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ोतरी हो सकती है। 

RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम

 

इस बार इतनी होगी डीए में वृद्धि 

केंद्र सरकार में एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की सौगात मिली थी। इस वृद्धि के साथ डीए की दर 46 से 50 फीसदी (basic salary hike) पर पहुंच गई थी। अब पहली जुलाई से सरकारी कर्मचारियों को डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की सौगात मिलेगी। हालांकि डीए की इस सौगात का फायदा अक्तूबर में होगा। सरकारी/पेंशनरों (DA arrear update) को तीन माह का एरियर मिल जाएगा। 

कर्मचारियों को मिलेगा इतना फायदा 

  • किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 54 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। 50 फीसदी के हिसाब से डीए 9000 रुपये बनता है, 54 फीसदी होने से 9720 रुपये हो जाएगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद (8th pay commission) उसके वेतन में 720 रुपये का इजाफा होगा।  

  • कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 12500 रुपये बनता है। 54 फीसदी की वृद्धि (DA hike update) से वह राशि 13500 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1000 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

  • जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। मौजूदा समय में 50 फीसदी के हिसाब से उसे 17500 रुपये डीए मिलता है, 54 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद वह राशि 18900 रुपये होगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 1400 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

  • 45,000 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मी के लगभग 1800 रुपये बढ़ेंगे। मौजूदा समय में 50 फीसदी के हिसाब से डीए 22500 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से 24300 रुपये होगा। यानी डीए की दर में हुई बढ़ोतरी से उसके वेतन (basic salary latest news) में 1800 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

  • ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है, तो डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2080 रुपये का फायदा होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से डीए 26000 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से उसे 28080 रुपये मिलेंगे। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2080 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

  • 70 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मचारी को लगभग 2800 रुपये का फायदा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 35000 रुपये बनता है। 54 फीसदी के हिसाब से डीए की राशि 37800 रुपये हो जाएगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 2800 रुपये का इजाफा हो जाएगा। 

RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम

  • 85,500 रुपये की बेसिक सेलरी पर लगभग 3420 रुपये का इजाफा होगा। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 42750 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से वह राशि 46170 रुपये हो जाएगी। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 3420 रुपये का इजाफा होगा।  

  • एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 50 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 50000 रुपये बनता है, 54 फीसदी के हिसाब से 54000 रुपये होगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 4000 रुपये का इजाफा हो जाएगा