{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SIP Pause: इन्वेस्टमेंट में कैसे काम करता है SIP Pause, क्या है इसके फायदे

SIP Pause kya hai : अक्सर लोग किसी रिस्क फ्री और बंपर रिटर्न वाले इन्वेस्मेंट ऑप्शन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में म्यूचुअल फंड में सिप भी एक बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर सामने आया है। सिप के जरिये Mutual Funds में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या कई करोड़ हो गई है। लेकिन अभी भी कई लोग सिप पॉज के बारे में नहीं जानते हैं। आइए जानते हैं सिप पॉज क्या है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए SIP एक बेहतर ऑप्शन के तौर पर सामने आया है। SIP के जरिए आप अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा निवेश कर सकते हैं।लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके पास निवेश करने के(SIP Investment Tips) लिए पैसों की बहुत तंगी होती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं सिप को कब रोकना चाहिए और फिर कब शुरू करना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

SIP Pause कैसे करता है काम


अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग हमें SIP में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं, लेकिन फिर भी आपको किसी ने SIP Pause के बारे में नहीं बताया होगा।अगर आप यह जानना चाहते हैं तो बता दें कि सिप पॉज एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से इन्वेस्टर्स(mutual Fund me sip pause kya hai) अपने इन्वेस्टमेंट को पूरी तरह से बंद करने के बजाय कुछ समय के लिए रोक सकते हैं। ये ऑप्शन कई समस्याओं में आपके काम आ सकता है।

 


SIP पॉज की टाइम लिमिट 


बता दें कि SIP पॉज की टाइम लिमिट म्यूचुअल फंड कंपनी की पॉलिसी के आधार पर तय की जाती हैं। जो कि कुछ महीनों से लेकर एक साल तक हो सकता है। सिप पॉज में इन्वेस्टर्स को अपने SIP में पैसे डालने की जरूरत नहीं होती है। उस समय में यह (sip me kaise kre invest)ऑप्शन ज्यादा काम आता है जब हम किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम से गुजर रहे होते हैं।


ऐसे समय में करें सिप पॉज


अगर आप सिप पॉज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कोई ठोस कारण होना चाहिए। छोटी-छोटी वजहों पर SIP को रोकना सही नहीं माना जाता है। अगर आप किसी बड़ी मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रहे हैं और खर्चे ज्यादा हो हैं तो आप इसके(Sip pause kaise krta hai kaam) बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा नौकरी जाने या कोई बड़ा खर्चा आने पर SIP को रोकना सही फैसला होगा। इसके साथ ही बिजनेस में उतार-चढ़ाव में SIP को रोकना आपके लिए मददगार हो सकता है।