{"vars":{"id": "115072:4816"}}

विदेश घूमने का मिल रहा खास ऑफर, IRCTC करायेगा थाईलैंड की सैर

IRCTC Tour : भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाता रहता है। ऐसे में बीते कई दिनों से रेलवे टूर पैकेज भी निकल रहा है। अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह ऑफर आपके लिए बड़ा खास रहने वाला है। आइए खबर में जानते है ऐसे जुड़ी पूरी जानकारी।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जिस तरह रेलवे के नियम (railway latest rules)काफी सख्त है उसी तरह इसकी सुविधा भी काफी लाजवाब है। वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर आईआरसीटीसी कई पैकेज लेकर आया है। कम बजट में देश विदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC समय समय पर स्कीम लाता है। हाल ही में थाईलैंड डिलाईट एक्स कोचीन नाम से एक पैकेज आया है, जिसमें थाईलैंड की सैर (IRCTC Tour Package)कर सकते हैं। ये पैकेज 4 रात 5 दिन का है। इस दौरान थाईलैंड के मशहूर बौद्ध मंदिर,विदेशी वन्य जीवन और शानदार द्वीप देख सकते हैं। पैकेज बुक करते समय कई जरूी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं। साथ ही यात्रियों को टीसीएस डिक्लेरेशन का प्रूफ दिखाना (indian railway) भी जरूरी होगा।


कितना आएगा खर्च? (IRCTC latest update)


आईआरसीटीसी ने The Land of Smiles नाम के इस पैकेज में बच्चों और वयस्कों के लिए अलग खर्च रखा है। जिसमें 66100, 57400, 57400, 53350, 50250 तक का खर्च आएगा। इस दौरान कई मंदिर, पार्कों की सैर कराई जाएगी। इसमें…
1- सेंचुरी ऑफ ट्रुथ
2- पटाया फ्लोटिंग मार्केट
3- नोंग नूच ट्रोपिकल गार्डन
4- सफारी वर्ल्ड विद सोरीन पार्क
5- गोल्डन बुद्ध
6- रेसिलिंग बुद्धा
7- मार्बल टेंपल

क्या हैं जरूरी बातें?


1- पैकेज लागत में केवल 5% टीसीएस शामिल है।
2- सरकार के दिशानिर्देश अनुसार, प्रति व्यक्ति हर साल इंटरनेशनल ट्रेवल पर किए गए 7 लाख खर्च तक हर पैन पर 5% टीसीएस लागू है। इसके अलावा हर व्यक्ति के साल में 7 लाख से अधिक खर्च पर प्रति पैन 20% टीसीएस लागू है।
3- पैकेज बुक करते समय यात्री को टीसीएस घोषणा पत्र जमा करना होगा।
4- अंतर्राष्ट्रीय पैकेज की बुकिंग करते समय, यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पैन कार्ड जमा करना भी अनिवार्य है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (documents for IRCTC tour packages)


बैंकॉक और पटाया में 5 दिन तक टूरिस्ट रुकेंगे, जिसमें कुल 4 रात और 5 दिन शामिल हैं। इसके लिए आगमन पर वीजा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में मूल पासपोर्ट वापसी की तारीख से कम से कम 6 महीने के लिए वैध होनी चाहिए, और इसके दो लास्ट के पेपर खाली होने चाहिए। 


दो फोटो, आवास का प्रमाण, आय का प्रमाण पत्र, यात्रा बीमा होना चाहिए। इसके अलावा फ्लाइट के निकलने से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। फ्लाइट छूटने पर आईआरसीटीसी जिम्मेदार नहीं होगा।