TRAI New Rule : सिम कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर,1 अक्टूबर से बदने जा रहे हैं नियम, इन लोगों को होगा जबरदस्त फायदा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सिम कार्ड यूजर्स के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की ओर से एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि (TRAI New Rule) TRAI की तरफ से समय समय पर नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है। अब ट्राई की तरफ से एक अन्य नियम को भी बदल दिया गया है। इस नियम के आने के बाद यूजर्स के लिए ये जानना आसान हो गया है कि उनके एरिया में कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है। साथ ही में इस नियम की मदद से हम स्पेम्स पर भी कंट्रोल पा सकेंगे।
1 अक्टूबर से होगी नियमों में बदली
TRAI के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा। ऐसे में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों (rule Change From 1st October) को थोड़े दिन का ओर समय दिया गया जिससे वो नए सिस्टम को पूरी तरह से लागू कर सकेंगे। वहीं अगर आप इन टेलीकॉम कंपनी के यूजर हैं तो आपके लिए ये जानना अब आसान होगा कि आपके क्षेत्र में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है। नए नियम के तहत सिम कार्ड यूजर्स को उनके क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की जानकारी मिल सकेगी।
लोकेशन बदलने के साथ बदल जाता है नेटवर्क
आपको ये तो पता ही होगा कि जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल जैसी कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग नेटवर्क को अवेलेबल कराती है। एक ही कंपनी की तरफ से अलग-अलग नेटवर्क दिया जाता है। जैसे- 2जी, 3जी, 4जी, वहीं कई जगहों पर तो कंपनी 5जी नेटवर्क भी प्रोबाइड कराती है। हालांकि, (New Rule Change From 1st October) आपकी लोकेशन बदलने के साथ-साथ नेटवर्क भी बदल जाता है। जिसका मतलब ये हुआ कि टेलीकॉम कंपनियां जगह बदलते ही नेटवर्क भी चेंज कर सकती है। ऐसे में आप चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में कौन सा नेटवर्क कनेक्ट है।
इस तरीके से करें अपने क्षेत्र के नेटवर्क की जांच
आपको बता दें कि अब आप अपने क्षेत्र में नेटवर्क की भी जांच कर सकते हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के मुताबिक सिम कार्ड यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र में नेटवर्क की अवेलेबलिटी की जांच कर लेनी चाहिए। जैसे की अगर आप एक जियो यूजर (New Rule Change From October) हैं तो जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां अपनी लोकेशन एंटर करें, जिसके बाद जानकारी मिल सकेगी कि आपके क्षेत्र में 5जी नेटवर्क है या फिर नहीं।
इस तरीके से TRAI कंट्रोल करेगी स्पैम
Spam कॉल्स पर कंट्रोल करने के लिए भी TRAI की तरफ से नए कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि TRAI ने स्पैम मैसेज, कॉल्स और लिंकों के ऊपर काबू पाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) को ये आदेश दिया है कि वे नए सिस्टम के पूरी तरह से पालन करें। वहीं ऐसा करने से स्पैमर्स पर कंट्रोल पाया जा सकेगा। टेलीकॉम कंपनियों को आदेश के मुताबिक स्पैम कॉल्स और मैसेज को (quality of service) पहले ही स्पैम लिस्ट में डाल दिया जाएगा। जिसकी मदद से यूजर्स ठगी के शिकार न हो सकें। यहां तक कि प्रमोशन मैसेज को रोकने के लिए भी ट्राई ने निर्देश दिया है।