Indian Railways: इस बार दिवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा पर चलेंगी ये 26 स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बनाया जबरदस्त प्लान
Special Train List 2024: हर बार दिवाली,छठ पूजा जैसे त्योहारों के समय ज्यादा यात्री होने की वजह से ट्रेनें खचाखच भरी रहती है। इन त्योहारों के सीजन में कई बार टिकट मिलना भी नामुमकिन हो जाता है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार रेलवे ने इससे निपटने का सॉलिड प्लान तैयार (IRCTC Special Train plan)किया है । आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। अक्सर त्योहारों के समय लोग अपने घर जाना पसंद करते है जिस वजह से ट्रैन और बस में इस पीक सीजन में काफी भीड़ पायी जाती है। लेकिन इस बार रेलवे ने इस से निपटने का सॉलिड प्लान तैयार कर लिया है। दरअसल, आने वाले सीजन में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने कई नयी स्पेशल ट्रेनों (special train for diwali 2024) की हाल ही में बड़ी घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगले दो महीनों के दौरान रेलवे ने 26 स्पेशल ट्रैन चलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- BSNL ने छुड़ाए जियो के छक्के, मात्र 298 रुपये में दे रहा 52 दिनों का प्लान
इन ट्रेनों को विशेषकर दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के दौरान तगड़ी भीड़ को मैनेज करने की दृष्टि से चलाया जाएगा। हाल ही में NFR ने एक बयान में फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। बयान के अनुसार, ‘NFR ने इस साल फेस्टिव सीजन के लिए कुल 26 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव (Special train booking time) दिया है जिनकी 254 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।’ इसके अलावा अतिरिक्त ट्रेन सर्विसेज का संचालन 1 अक्तूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें।
इस वजह से हुआ संख्या में इजाफा
अगर पिछले साल से तुलना करें तो NFR ने इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या को लगभाफ दोगुना कर दिया है। दरअसल, ऐसा फैसला फेस्टिव सीजन पर छुट्टियों को देखते हुए विशेष तौर (special train for durga pooja 2024) पर लिया गया है। आपको बता दें, ये स्पेशल ट्रेनें बड़े शहरों जैसे अमृतसर, बेंगलुरू, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार और श्री गंगानगर को कनेक्ट करने वाली है। जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और आने जाने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को इस दशहरा मिलेगी बड़ी सौगात, बोनस में होगा तगड़ा इजाफा
NFR के ब्यान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेन सर्विस को खासतौर पर नॉर्थईस्ट में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के के प्लान के साथ शुरू (special train list 2024) किया गया है। पूर्वोत्तर की बड़ी जगहें जैसे अगरतला, नाहरलागून, सिल्चर, न्यू तिन्सुकिया, डिब्रूगढ़ आदि कवर हो सकेंगे।