{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Fuel Filling: पेट्रोल पंप पर सिर्फ '0' देखने से नहीं चलेगा काम! इस चीज पर भी रखना होगा ध्यान, नहीं तो लग जाएगा चूना

Fuel Filling Tips: जब भी आप पेट्रोल पंप पर फ्युल भरवाने जाते हैं तो आपको हिदायत दी जाती हैं कि पहले आपको जीरो चेक करना चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ  '0' की जांच करना ही काफी नहीं हैं। वरना आपको भी आसानी से चुना लग सकता हैं...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Petrol-Diesel Quality Check: पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरवाते समय कर्मियों द्वारा हेराफेरी की खबर सामने आ सकती हैं। जिसको लेकर ग्राहक परेशान हो जाते हैं। जिसकी वजह से कम तेल डालने की शिकायतें बहुत मिलती हैं। अगर आपको लगता है कि पेट्रोल या डीजल भराते समय फ्यूल डिस्पेंसर मशीन के मीटर पर केवल जीरो देखने से आपको सही तरीके से फ्यूल मिल जाएगा तो आप गलत हो सकते हैं. कभी तेल की शुद्धता में गड़बड़ी होती है तो कभी और खेल चल रहा होता है.

लेकिन सरकार द्वारा भी इस बात को कईं बार दोहराया जा चुका हैं कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्‍त ग्राहक को ज्‍यादा जागरूक रहने की जरूरत है. अगर आप भी अब तक सिर्फ फ्यूल डिस्पेंसर मशीन मशीन पर जीरो देखकर खुश होने वालों में से हैं जो सावधान हो जाइए.


जंप ट्रिक का शिकार हो सकते हैं आप -
कभी पेट्रोल पर 0 के बाद 1 रुपये दिखाता है, फिर सीधे 5 दिखाता है. बीच के 2, 3 और 4 नहीं दिखाने पर आप समझ लीजिए कि आप जंप ट्रिक की शिकार हो सकते हैं. इससे लाखों लोगों को ठगा जा रहा है. इससे आपको तेल कम मिलेगा.


जंप ट्रिक (jump trick) के खिलाफ कैसे करें शिकायत -
अगर आपके साथ ऐसी घटना हो तो आप पेट्रोल पंप की शिकायत टॉल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कर सकते हैं. अगर मशीन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द हो सकता है.

डेंसिटी (density) पर भी रखें नजर -
ग्राहकों के साथ ठगी पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी के मामले में भी हो सकती है. यह डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में अमाउंट और वॉल्यूम के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है.