Movie prime

IRCTC का स्पेशल ऑफर, 11 दिन में होंगे 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन, फटाफट कराएं बुकिंग

IRCTC Uttarakhand Tour Package :आईआरसीटीसी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए नए-नए पैकेज लॉन्च करता रहता है। ऐसे में अगर आप भी एक साथ कई जगह की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC ने खास ऑफर निकाला है। जिससे आप उत्तराखंड के मशहूर जगहों की सैर कर सकते है।इस पूरी यात्रा में 11 स्थानों की सैर कराई जाएगी। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में खबर के माध्यम से।

 
IRCTC का स्पेशल ऑफर, 11 दिन में होंगे 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन, फटाफट कराएं बुकिंग

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आईआरसीटीसी ने अब लोगों के घूमने के लिए बजट की टेंशन को आधा कर दिया है। आईआरसीटीसी अब अपने कई शानदार पैकेज के साथ लोगों को हर महीने घुमाने मदद कर रहा है। ऐसे में भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ने देवभूमि उत्तराखंड(Uttarakhand Tour Package) यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है। अगर आप भी इस पैकेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से ।

 

यहां से होगी इस पैकेज की शुरूआत


अगर आप इस टूर पैकेज के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस पैकेज का नाम Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra (SCZUBG15)है। आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पैकेज के बारे में बताया है। इस पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से (Indian railway tour package)होगी। पैकेज की शुरुआत 3 नवंबर, 2024 से की जा रही है। इस पैकेज में यात्रियों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए ऑनबोर्ड मील (शाकाहारी) की व्यवस्था की जाएगी।

इस पैकेज में ये डेस्टिनेशन होंगी कवर


भीमताल
नैनीताल – नैना देवी मंदिर और नैनी झील
कैंची धाम – बाबा(irctc tour package) नीम करोली मंदिर
कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
जागेश्वर धाम
गोलू देवता – चितई


अल्मोडा – नंदा देवी मंदिर
बैजनाथ
बागेश्वर
कौसानी
रानीखेत

इतना होगा किराया


अगर बात करें इस पैकेज के किराए की तो इस पैकेज (Indian railways ka uttrakhand Tour package)की शुरुआत 28,020 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए एक व्यक्ति का किराया 37,220 रुपये है और डीलक्स कैटेगरी के लिए 46,945 रुपये है। 5 से 12 साल के बच्चे के लिए स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 37,220 रुपये और डीलक्स कैटेगरी के लिए 46,945 रुपये है।