{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Dry Day: बैंकों के साथ आज शराब के ठेके भी रहेगें बंद, 4 दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, चेक करें ड्राई डे लिस्ट

Dry Day in October 2024: आपको बता दें कि आज यानी 2 अक्टूबर को हरियाणा मे ड्राई डे हैं। आज के दिन किसी भी होटल, बार या क्लबों में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इस त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर के महीने में शराब के ड्राई डे रहने वाले हैं आइए चेक करते हैं इसकी पुरी लिस्ट...
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Dry Day in October 2024: अगर आप भी शराब के शौकिन हैं तो यह खबर आपके  लिए बेहद जरूरी हैं। जी हां अक्टूबर के महीने में त्योहारी सीजन व किसी खास दिन के चलते पुरे उत्तर भारत में शराब की दुकानें कब बंद (Dry Day) रहेंगी। जिसके चलते लोगों को इसके बारे में काफी सर्च करना पड रहा हैं। इसी के चलते हम आपको इससे जुडी पुरी जानकारी देने जा रहे हैं।

अक्टूबर के ड्राई डे (Dry Day) न केवल दिल्ली से सटे क्षेत्रों में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भी शराब की कोई दुकान खुली नहीं मिलेगी। शराब के शौकिनों को इस खबर से झटका लग सकता हैं। ऐसे में आपको अपना स्टॉक पहले की रखना होगा। क्योंकि इन दिनों में आपको सिर्फ शराब के ठेकों पर नहीं बल्कि होटलों, बार, क्‍लब जैसी जगहों पर भी आपको शराब उपलब्ध नहीं होगी.


इसी के चलते बडा अपडेट यह भी हैं कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके चलते पुरे राज्य में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस अवकाश के दौरान बैंक व दफ्तरों के साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके बाद चुनाव के कार्यरत दिनों में ठेके समय के पाबंद से खुले होगें तथा 8 अक्टूबर (सोमवार) को चुनावों की मतगणना के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

दो अक्टूबर को होता है ड्राई-डे -
दो अक्टूबर को देशभर में ड्राई-डे होता है। इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के शहरों पर में भी आज शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, हापुड़, दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यानि शराब पीने के शौकीनों को बुधवार (2 अक्‍टूबर) गांधी जयंती यानि आज के दिन शराब उपलब्‍ध नहीं होगी सकेगी.

हरियाणा के कैथल जिले के जाने माने शराब के ठेकेदार सुनील बेनिवाल के मुताबिक दो अक्टूबर की शराब की बंदी लाइसेंस की शर्तों में ही होती है. इस दिन सारे होटलों, बार और क्लबों में कहीं भी शराब नहीं परोसी जा सकती है. यह फैसला प्रदेश में लागू शराब लाइसेंस की शर्तों के तहत होता है, जिसे सभी शराब विक्रेताओं और प्रतिष्ठानों को मानना जरूरी होता है.

ठेकेदार ने इस रिपोर्ट में यह भी बताया हैं कि ये बंदी न केवल किसी एक जिले में बल्कि पुरे हरियाणा में रहने वाली हैं। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों व उत्तर प्रदेश में भी शराब के ठेके बंद रहेगें।


इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि 2 अक्‍टूबर के अलावा अब बात करें तो राज्य में केवल 15 अगस्‍त, 26 जनवरी, 14 अप्रैल को ड्राई डे होता है और इसके अलावा तीन दिन डीएम अपने आदेश (रंग वाली होली के दिन) के तहत शराब के ठेके बंद करा सकते हैं.

दिल्ली में ड्राई डे-

दिल्ली में अगले दो महीनों में 6 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है. अक्टूबर महीने में चार दिन 2, 12,17, और 31 तारीख को शराब की दुकान बंद रहेंगी. नवंबर महीने में 15 और 24 तारीख को शराब की दुकान बंद रहेगी.

एक्साइज विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर महीने को मिलाकर कुछ 6 दिन ड्राई डे रहेगा. यहां के लोगों को 6 दिन दुकानों से शराब नहीं मिल सकेंगी.